महिला संवाद कार्यक्रम में दिखाई गई फिल्म
सरैया के नरगी जीवनाथ मंदिर में महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें महिलाएं अपने विकास की आकांक्षाएं साझा कर रही थीं। डिजिटल स्क्रीन पर सरकारी योजनाओं की सफलताओं पर फिल्में दिखाई गईं। महिलाओं ने...

सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। नरगी जीवनाथ स्थित मंदिर परिसर में बुधवार को महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जीविका के बीपीएम नागेंद्र राम ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से महिलाएं अपनी आकांक्षाएं खुलकर मंच पर रख रही हैं। कार्यक्रम के दौरान महिला संवाद जागरूकता वाहन की डिजिटल स्क्रीन पर लोक कल्याणकारी योजनाओं की सफलता पर आधारित फिल्में प्रदर्शित की गईं। फिल्मों में राज्य सरकार की तरफ से क्रियान्वित महिला आरक्षण, बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति (जीविका), नशामुक्ति अभियान, बाल-विवाह, मुख्यमंत्री मेधावृत्ति योजना, मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना, मुख्यमंत्री बालिका साईकिल योजना, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना, सतत् जीविकोपार्जन योजना, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, वन स्टॉप सेंटर, महिला हेल्पलाइन आदि प्रदर्शित की गई।
महिलाओं को जागरूक करने के लिए पत्रक का वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओं ने अपने गांव के विकास के लिए अपनी इच्छा और आकांक्षाओं को भी सूचीबद्ध कराया। इसमें मुख्य रूप से रोजगार, पंचायत में फैक्ट्री लगाने, कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र शुरू कराने, राशन पांच किलो से बढ़ाकर 10 किलो देने, पेंशन 400 से बढ़ाकर 2000 करने की मांग की। इस मौके पर एसी सोनी कुमारी, रामबाबू रसिया, नीतू कुमारी, अमरजीत कुमार सहित बड़ी संख्या में जीविकाकर्मी एवं महिलाएं उपस्थित थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।