Farmers Protest Against Anti-Farmer Policies in Mushahari अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा ने दिया धरना, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsFarmers Protest Against Anti-Farmer Policies in Mushahari

अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा ने दिया धरना

मुशहरी में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर धरना दिया गया। किसान विरोधी कृषि विपणन राष्ट्रीय नीति को वापस लेने की मांग की गई। प्रदर्शन में किसान मजदूर सभा के अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 20 March 2025 09:05 PM
share Share
Follow Us on
अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा ने दिया धरना

मुशहरी, हिसं। प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष गुरुवार को संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के तत्वाधान में धरना दिया गया। इसमें किसान विरोधी कृषि विपणन राष्ट्रीय नीति वापस लेने एवं गरीब भूमिहीन एवं आम जनता के मुद्दों पर चर्चा की गई। प्रखंड चौक से रैली निकालकर प्रदर्शन किया गया। धरना को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के प्रांतीय अध्यक्ष रामवृक्ष राम ने कहा कि केंद्र चालाकी से किसानों को धोखा दिया, फिर उसी तीन काले कृषि कानून को राष्ट्रीय बाजार नीति के रूप में ले आया है, जिसका अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा विरोध करती है। इस नीति के लागू होने से किसानों के साथ बंटाईदार किसानों की खेती खत्म हो जाएगी, जो ग्रामीण हाट बाजार है। वह भी देशी-विदेशी पूंजीपतियों के हाथों में चली जाएगी। आम गरीब आदमी का रोजगार छीन जाएगा। सरकार डी बंदोपाध्याय भूमि सुधार आयोग की सिफारिश को सार्वजनिक करें एवं भूदान पर्चाधारियों की जमीन को कब्जा दिलाए।

जल जीवन हरियाली के नाम पर गरीबों को उजारा जा रहा है, इस पर रोक लगाए। बिना ठोस तैयारी का सर्वे किया जा रहा है। प्रतिनिधिमंडल ने बीडीओ को 18 सूत्री मांगपत्र सौंपा। इस मौके पर राजकिशोर राम, रूदल राम, अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के जिला सचिव इलियास, प्रखंड सचिव इस्माइल, एआइकेएमएस के कालीकांत झा, अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के जिला कमेटी सदस्य मृत्युंजय सिंह, शिवशंकर सिंह, जगन राम, कृष्णा महतो, सुदामा देवी, जब्बार, चंदन देवी, रीता देवी, मुन्नी देवी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।