आग से छह घर जलकर राख, लाखों की क्षति
मोतीपुर के कमालपुर बिथरौल गांव में रविवार को आग लगने से छह घर जलकर राख हो गए। आग से 10 लाख रुपए की संपत्ति के जलने का अनुमान है। किसान रमेश ठाकुर ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन हसीना खातून बच्चे को...

मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। बरुराज थाना क्षेत्र के कमालपुर बिथरौल गांव में रविवार को आग लगने से छह घर जलकर राख हो गए। इसमें नकद 50 हजार समेत 10 लाख रुपए की संपति जलने का अनुमान है। किसान रमेश ठाकुर ने बोरिंग से आग बुझाने का भरपूर प्रयास किया। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया। बच्चे को बचाने में हसीना खातून झुलस गई। उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। अग्निपीड़ितों में नुमान खातून, शकीला खातून, कैमुदिन मियां, शबनम खातून, अब्दुल करीम, मो. अशरफ शामिल है। मुखिया खुशबू आलम, सामाजिक कार्यकर्ता मो. असफाक ने आर्थिक सहायता की। आरओ राघवेंद्र प्रताप सिंह और हल्का कर्मचारी निरंजन कुमार ने पीड़ितों के बीच तिरपाल का वितरण किया। वहीं, सीओ रुचि कुमारी ने बताया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर सरकारी सहायता मुहैया कराई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।