Fraud Case in Muzaffarpur Trader Duped of 5 72 Lakhs in Rice Deal धान बिक्री के नाम पर 5.72 लाख रुपये की ठगी, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsFraud Case in Muzaffarpur Trader Duped of 5 72 Lakhs in Rice Deal

धान बिक्री के नाम पर 5.72 लाख रुपये की ठगी

मुजफ्फरपुर में एक धान कारोबारी गौतम कुमार ने 5.72 लाख रुपये की ठगी का मामला दर्ज कराया है। आरोपित ने धान की बिक्री के नाम पर पैसे लिए और फिर गायब हो गया। आरोपित ने मोबाइल पर संपर्क कर धान की बिक्री का...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 19 April 2025 02:51 AM
share Share
Follow Us on
धान बिक्री के नाम पर 5.72 लाख रुपये की ठगी

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। एक ट्रक धान खरीद-बिक्री के नाम पर 5.72 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। इस संबंध में बड़ा जगरनाथ के रहनेवाले धान कारोबारी गौतम कुमार ने अहियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें समस्तीपुर के हसनपुर बाजार के रहने वाले एक कारोबारी को नामजद करते हुए ठगी का आरोप लगाया है।

थाने में दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित कारोबारी ने बताया है कि स्थानीय अनाज के कारोबारियों से खाद्यान्न खरीद कर खाद्यान्न प्रसंस्करण करनेवाली फैक्ट्रियों को बेचा जाता है। मेरा मोबाइल नंबर सार्वजनिक है। इसी बीच 19 मार्च को आरोपित ने मोबाइल पर संपर्क कर बताया कि उसके पास धान है। धान का मोलभाव कर एक ट्रक धान नगद भुगतान की शर्त पर खरीद की गई। अगले दिन 20 मार्च को उसने ट्रक लोड होने की सूचना दी। धान के वजन का धर्मकांटा पर्ची मेरे मोबाइल पर भेजते हुए भुगतान करने की बात कही। इसके लिए अपना बिल भी भेजा। जिसपर उसके प्रतिष्ठान का पता और बैंक का डिटेल्स छपा था। इसके बाद उन्होंने रात करीब 10 बजे उसके खाते में 5.72 लाख भेज कर सूचित कर दिया। धान की गाड़ी मेरे प्रतिष्ठान पर नही पहुंची तो पूरे दिन उसके मोबाइल पर संपर्क करता रहा, लेकिन उसका मोबाइल बंद मिला। चार दिनों के बाद जब परेशान होकर उसके संभावित ठिकानों पर पहुंचा तो स्थानीय कारोबारियों ने बताया कि उक्त आरोपित यहां अनाज का कारोबार कर रहा था। पिछले दिनों कई कारोबारियों को माल देने की बात कहकर रुपये ठग लिये और परिवार सहित चंपत हो गया है। इधर, अहियापुर थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।