कारोबार के नाम पर 13 लाख की ठगी का आरोप
मुजफ्फरपुर में बालू-गिट्टी के कारोबार के नाम पर 13 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। राधा रमन ने आरोपित अंजनी कुमार के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि अंजनी ने रुपये वापस करने का...

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बालू-गिट्टी का कारोबार करने के नाम पर 13 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। मामले में दामुचक शिवपुरी मोहल्ला निवासी राधा रमन ने काजी मोहम्मदपुर थाने में एफआईआर कराई है। इसमें सदर थाना के चकअहमद भिखनपुरा निवासी अंजनी कुमार को आरोपित किया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी गई है।
थाने में गुरुवार को दिए आवेदन में राधा रमन ने बताया है कि आरोपित अंजनी सात फरवरी 2022 को उसके घर आया और कारोबार करने के लिए रुपये मांगे। कई बार में चेक और ऑनलाइन माध्यम से कुल 13 लाख रुपये उसे दिया। इसका स्टाम्प पेपर भी बना है। माल बिकने पर रुपये वापस करने को उसने वादा किया था। लेकिन, तय समय के बाद भी रुपये वापस नहीं किया। कुछ माह के बाद साढ़े सात लाख और साढ़े पांच लाख रुपये का चेक दिया। खाते में पर्याप्त रुपये नहीं करने के कारण भुगतान नहीं हुआ। अब रुपये मांगने पर गाली-गलौज करने के साथ धमकी दे रहा है। थानेदार जय प्रकाश सिंह ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।