एलयू में पुलिस की तैनाती के बीच चलीं कक्षाएं, कुलपति ने औचक निरीक्षण कर जाना छात्रों का हाल
Lucknow News - लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्रों के दो गुटों के बीच वर्चस्व को लेकर हुई मारपीट के बाद, पुलिस की तैनाती और गश्त के बीच कक्षाओं का संचालन हुआ। कुलपति ने छात्रों से बातचीत की और समस्याओं को दूर करने के...

लखनऊ विश्वविद्यालय में लगातार दो दिनों तक हंगामा, मारपीट के बाद शुक्रवार को पुलिस की तैनाती और गश्त के बीच कक्षाओं का संचालन हुआ। छात्रावासों के बाहर पीएसी का पहरा रहा। पुलिस और प्रॉक्टोरिल बोर्ड ने संवेदनशील स्थानों को चिह्नित कर नजर बनाए रखी। छात्रों को एक जगह एकत्रित देखने पर उन्हें तुरंत खदेड़ा भी गया। इस दौरान कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने कक्षाओं, कैंटीन और लाइब्रेरी का औचक निरीक्षण कर छात्रों से उनका हाल जाना। एलयू में बुधवार और गुरुवार को छात्रों के दो गुटों के बीच वर्चस्व को लेकर मारपीट हुई थी। इसमें छात्रावास और विश्वविद्यालय के आम छात्रों को गंभीर चोटें आईं। गुरुवार को उपद्रवियों के एक गुट ने बदले की नियत से छात्रावास के छात्रों पर हमला कर दिया था। इसमें चार छात्रों को चोटें आई थीं। इसके बाद हमलावरों पर कार्रवाई की मांग को लेकर हॉस्टल के छात्रों ने पहले आईटी चौराहे पर प्रदर्शन किया और इसके बाद बड़ी संख्या में कुलपति आवास का घेराव किया। छात्रों ने उपद्रवी छात्रों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग उठाई।
आईटी कॉलेज से निशातगंज तक खंगाले कैमरे
छात्रावास के छात्रों पर हमला करने वाले अज्ञात उपद्रवियों का पता लगाने के लिए पुलिस ने आईटी कॉलेज से निशातगंज पुल तक लगे कैमरों के फुटेज खंगाले। साथ ही एफआईआर में नामजद आरोपियों की धड़-पकड़ के लिए कई जगहों पर दबिश भी दी। मुख्य कुलानुशासक प्रो. राकेश द्विवेदी ने बताया कि वह पूरे मामले पर नजर बनाए हैं, जांच समिति भी अपना काम कर रही है। घटना में संलिप्त छात्रों पर सख्त कार्रवाई करेंगे।
छात्रों से कुलपति ने की बातचीत
कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने शुक्रवार को कक्षाओं का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कुलपति ने कई विभागों में चल रही कक्षाओं की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कक्षाओं में छात्रों से बातचीत की और उनकी भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछा। साथ ही छात्रों से जुड़ी समस्याओं को तत्काल दूर करने के निर्देश दिए। प्रवक्ता प्रो. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि कुलपति ने वाणिज्य विभाग, टैगोर पुस्तकालय का निरीक्षण किया। साइंस कैंटीन, केमिस्ट्री कैंटीन में मौजूद छात्र-छात्राओं से बातचीत की। इस दौरान विद्यार्थियों ने उन्हें अपने विषय के बारे में जानकारी भी दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।