नियोजित शिक्षकों की मांगों के लिए किया जायेगा संघर्ष
बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू ने नियोजित शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना और सेवा निरंतरता के लिए संघर्ष करने का आह्वान किया। आरा में शिक्षकों ने उनका स्वागत...

आरा, हिप्र.। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू ने पुरानी पेंशन योजना सहित सेवा निरंतरता के लिए नियोजित शिक्षकों को संघर्ष का रास्ता चुनने का आह्वान किया। वे शिक्षकों को संगठित करने के उद्देश्य से आरा पहुंचे थे। आरा और जगदीशपुर में शिक्षकों ने अंगवस्त्र और माला देकर उनका स्वागत किया। मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सरकार सोची समझी साजिश के तहत शिक्षकों को अध्यापक और विशिष्ट शिक्षक में बांट दिया। जबकि समस्त शिक्षकों को एक साथ विद्यालय पहुंचकर शैक्षणिक काम करना होता है। नियोजित शिक्षकों को सेवा निरंतरता सहित अन्य सभी सुविधा मिलने के लिए लड़ाई लड़ी जायेगी। मौके पर संघ के जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह मंटु, टेट स्टेट उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, परमेश्वर पासवान, संजय कुमार सिंह, शौकत अली, उपेन्द्र कुमार सिंह, किंग अभिषेक क्षत्रप, अरुण कुमार सिंह, लालबाबू सिंह, रितेश कुमार, राणाजी सिंह, निर्भय कुमार सिंह सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।