शिक्षक को बंधक बना कर लूटने वाले सगे भाई गिरफ्तार
Lucknow News - - गे-डेटिंग एप के जरिए शिक्षक से की थी दोस्ती लखनऊ, संवाददाता। रविंद्रपल्ली में शिक्षक

रविंद्रपल्ली में शिक्षक को बंधक बना कर तीन लाख रुपये लूटने वाले सगे भाइयों को गाजीपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। लुटेरों के पास से 45 हजार रुपये और घटना में इस्तेमाल स्कूटी मिली। आरोपितों ने गे-डेटिंग एप के जरिए शिक्षक से दोस्ती की थी। मोबाइल रिपेयरिंग में नहीं हुआ मुनाफा, बना डाला लूट का प्लान
इंस्पेक्टर गाजीपुर विकास राय के मुताबिक कल्याण अपार्टमेंट के पसा से जानकीपुरम सेक्टर-आई निवासी मोबाइल मैकेनिक निकित शर्मा और उसके भाई अंकित शर्मा को गिरफ्तार किया गया। आरोपी निकित ने ग्रांइडर एप पर प्रोफाइल बनाई थी। जिसके जरिए रविंद्रपल्ली निवासी शिक्षक से दोस्ती की। कई दिनों तक चैटिंग के बाद मुलाकात की बात तय हुई थी। निकित ने पुलिस को बताया कि वह भाई के साथ मोबाइल रिपेयरिंग करता है। इस काम से महंगे शौक पूरे करना सम्भव नहीं है। इसलिए निकित ने लूट करने की योजना बनाई थी।
व्हाट्सएप चैटिंग में शिक्षक ने बताई गोपनीय बातें
चैटिंग के दौरान निकित से शिक्षक ने कई गोपनीय जानकारी दी थी। निकित ने पुलिस को बताया कि शिक्षक घर में अकेले रहते हैं। उम्र भी अधिक है। यह जानकारी होने पर निकित ने भाई अंकित के साथ घटना को अंजाम देने का मन बनाया। साजिश के तहत दोनों भाई स्कूटी से रविंद्रपल्ली पहुंचे। कुछ दूरी पर स्कूटी खड़ी करने के बाद निकित शिक्षक के घर चला गया था। अंकित कुछ दूर पर मौजूद था। घर पहुंचने के बाद निकित ने भाई को भी फोन कर बुलाया था। जिसके बाद दोनों ने शिक्षक के हाथ और मुंह बांध कर अलमारी में रखे तीन लाख रुपये निकाल लिए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।