अहमदाबाद की बहुमंजिला इमारत में लगी भीषण आग, जान बचाने के लिए बालकनी से कूदते दिखे लोग
- आग लगने के बाद बिल्डिंग में अफरातफरी मच गई, और लोग जान बचाने के लिए बिल्डिंग की बालकनी से कूदने भी लगे। घटना के कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिसमें एक बच्चे को आसपास रहने वाले लोगों द्वारा बचाया जा रहा है।

गुजरात में अहमदाबाद शहर के खोखरा इलाके में स्थित एक बहुमंजिला इमारत में शुक्रवार को भीषण आग लग गई। यह घटना परिष्कर 1 अपार्टमेंट हुई, जिसके बाद आग बुझाने के लिए बड़ी संख्या में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। आग लगने के बाद बिल्डिंग में अफरातफरी मच गई, और लोग जान बचाने के लिए बिल्डिंग की बालकनी से भी कूदते दिखे। घटना के कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिसमें एक बच्चे को आसपास रहने वाले लोगों द्वारा बचाया जा रहा है। फिलहाल आग बुझाने का काम जारी है और इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
घटना के जो वीडियो सामने आए हैं, उससे इस बिल्डिंग में लगी आग की भयावहता का अनुमान लगाया जा सकता है। इन वीडियो में लोगों को बालकनी से कूदकर नीचे आने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है, वहीं अपने घरों में फंसे कई लोग खिड़की में आकर मदद की गुहार लगाते हुए भी दिखे। हालांकि फिलहाल आग लगने की वजह से जुड़ा कुछ भी खुलासा नहीं हो सका है। इलाके में चल रही तेज हवा की वजह से आग काफी तेजी से फैलती दिखी, साथ ही बिल्डिंग से भारी मात्रा में काले धुएं का गुबार भी उठता नजर आया। हवा की वजह से आग बुझाने में भी फायर फायटर्स को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था।

लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।