Gorakhpur Junction Yard Remodeling Mega Block Ends Train Services Resume गोरखपुर रूट पर आज से बहाल हो जाएगा ट्रेनों का परिचालन, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsGorakhpur Junction Yard Remodeling Mega Block Ends Train Services Resume

गोरखपुर रूट पर आज से बहाल हो जाएगा ट्रेनों का परिचालन

गोरखपुर जंक्शन यार्ड की रिमॉडलिंग के लिए 22 दिनों का मेगा ब्लॉक समाप्त हो गया है। अब गोरखपुर रूट पर रद्द सभी ट्रेनों का परिचालन रविवार से शुरू होगा। सप्तक्रांति, बिहार संपर्क क्रांति और वैशाली जैसी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 3 May 2025 09:12 PM
share Share
Follow Us on
गोरखपुर रूट पर आज से बहाल हो जाएगा ट्रेनों का परिचालन

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। गोरखपुर जंक्शन यार्ड रिमॉडलिंग को लेकर जारी 22 दिनों का मेगा ब्लॉक शनिवार को खत्म हो गया। गोरखपुर-डोमिनगढ़ थर्ड लाइन की कमीशनिंग को लेकर यह अब तक सबसे बड़ा ब्लॉक था। रविवार से गोरखपुर रूट पर रद्द सभी ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा। मुजफ्फरपुर से खुलने और गुजरने वाली सप्तक्रांति, बिहार संपर्क क्रांति, वैशाली आदि ट्रेनें भी अब नियमित रूट से परिचालित होंगी। वहीं, गोरखपुर से कोलकाता के बीच चलने वाली पूर्वांचलय एक्सप्रेस भी बहाल हो जाएगी। इससे रेल यात्रियों को सफर में आ रही दिक्कत खत्म हो जाएंगी। साथ ही ट्रेनों का परिचालन समय से हो सकेगा।

रेलवे ने कुल 121 ट्रेनों को रद्द किया था। 12 अप्रैल से तीन मई के बीच गोरखपुर जंक्शन के यार्ड की रिमॉडलिंग व गोरखपुर-डोमिनगढ़ थर्ड लाइन को लेकर एनआई वर्क हुआ। 22 दिनों तक यह कार्य चला। ऐसा पहली बार हुआ जब रेलवे ने एक साथ मुजफ्फरपुर से होकर गुजरने व खुलने वाली 32 विभिन्न ट्रेनों को अलग-अलग तारीखों पर रद्द कर दिया था। साथ ही 25 ट्रेनें के विभिन्न तारीखों पर रूट को बदल दिया था। जबकि, नौ ट्रेनों को पूनर्निर्धारित कर चलाया। अब ये सभी ट्रेनें अपने नियत समय से बहाल हो जाएंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।