MDM Inspection at Fanda School Reveals Attendance Discrepancies हाजिरी बनी थी 318 की और एमडीएम में 170 बच्चे ही थे, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMDM Inspection at Fanda School Reveals Attendance Discrepancies

हाजिरी बनी थी 318 की और एमडीएम में 170 बच्चे ही थे

मड़वन के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय फंदा में एमडीएम की जांच के दौरान सचिव रेखा देवी ने पाया कि 318 छात्रों की हाजिरी में से केवल 170 छात्र उपस्थित थे। प्रधान एचएम अब्दुल मोइज ने अन्य सवालों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 25 April 2025 05:30 AM
share Share
Follow Us on
हाजिरी बनी थी 318 की और एमडीएम में 170 बच्चे ही थे

मड़वन। प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय फंदा में गुरुवार को विद्यालय शिक्षा समिति की सचिव रेखा देवी ने ग्रामीणों के साथ एमडीएम की जांच की। ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय में विभिन्न वर्ग में कुल 318 छात्र-छात्राओं की हाजिरी बनाई गई थी, जबकि 170 छात्र-छात्रा ही एमडीएम के दौरान उपस्थित थी। प्रभारी एचएम एचएम अब्दुल मोइज से पूछताछ की गई तो कुछ भी नहीं बताये। इसके अलावा विद्यालय विकास फंड, संकुल में आयी राशि आदि के बारे में भी कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिये। इस मौके पर ग्रामीण दिनेश सिंह, रणजीत सिंह, सुजीत सिंह, चंदन कुमार, पिंकेश कुमार, सागर महतो, रामरेश सिंह आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।