विधानसभा चुनाव के लिए 25 से ईवीएम की जांच होगी शुरू
मुजफ्फरपुर में विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है। मतदाता सूची अपडेट के बाद 25 मई से ईवीएम की फर्स्ट लेवल चेकिंग शुरू होगी, जो 32 दिन चलेगी। इस कार्य के लिए 25 इंजीनियरों की टीम जिम्मेदार होगी। नए...

मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके लिए पहले मतदाता सूची अपडेट किया गया, अब ईवीएम की फर्स्ट लेबल चेकिंग के आदेश जारी किये गए हैं। निर्वाचन आयोग के आदेश के अनुसार 25 मई से नए ईवीएम की फर्स्ट लेवल चेकिंग शुरू होगी, जो 32 दिनों तक चलेगी। इस कार्य के लिए 25 इंजीनियरों की एक टीम को जिम्मेवारी सौंपी गई है। चुनाव से पहले एफएसएल (फर्स्ट लेवल चेकिंग) किया जाता है, जिसके बाद रैंडम चेकिंग और उसके बाद राजनीतिक दलों के सामने मॉक पोल कराया जाता है। इस विधानसभा चुनाव में एम3 ईवीएम का उपयोग किया जाएगा, जो पिछली ईवीएम की तुलना में अधिक सुरक्षा सुविधाओं से लैस है।
इसमें अनधिकृत पहुंच और छेड़छाड़ को रोकने के लिए एन्क्रप्शिन और अन्य तकनीकी सुरक्षा उपाय शामिल हैं। एम3 ईवीएम में मतदाता की पहचान को और मजबूत करने के लिए वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) को एकीकृत किया जा सकता है। इसमें अधिक उम्मीदवारों और मतदाताओं के डेटा को स्टोर करने की क्षमता भी है। इसके साथ ही चुनाव तैयारी के तहत लिए कर्मियों का डाटाबेस भी तैयार किया जा रहा है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम ने कार्मिक कोषांग का गठन किया है, जिसमें 24 कर्मियों की तैनाती की गई है। सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को तत्काल कोषांग में योगदान देने और डाटाबेस तैयार करने का कार्य शुरू करने का निर्देश दिया गया है। सभी कर्मियों की सूची प्राप्त कर, उसका मिलान करते हुए समय पर वितरण सुनिश्चित करने को कहा गया है, ताकि कर्मियों का डाटाबेस ऑनलाइन तैयार किया जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।