कालबद्ध प्रोन्नति के अपने ही आदेश को डीपीओ ने किया स्थगित
मुजफ्फरपुर में नियोजित शिक्षकों को कालबद्ध प्रोन्नति देने का आदेश डीपीओ इन्द्र कुमार कर्ण ने स्थगित कर दिया है। 12 साल की सेवा पूरी करने वाले शिक्षकों को इसका लाभ मिलना था। डीपीओ ने कहा कि वेतनमान और...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। नियोजित शिक्षकों को कालबद्ध प्रोन्नति देने के अपने ही आदेश को डीपीओ स्थापना इन्द्र कुमार कर्ण ने स्थगित कर दिया है। उन्होंने इसको लेकर निर्देश जारी किया है। कालबद्ध प्रोन्नति से 12 साल की सेवा पूरी करने वाले नियोजित शिक्षकों को इसका लाभ मिलना था।
पंचायती राज एवं नगर निकाय संस्थान अंतर्गत नियोजित शिक्षकों को 12 साल की सेवा पूर्ण होने के बाद अगले वेतनमान में प्रोन्नति देने का आदेश दिया गया था। जिले में ऐसे सैकड़ों नियोजित शिक्षक हैं। अब इस आदेश को स्थगित कर दिया गया है। डीपीओ स्थापना इन्द्र कुमार कर्ण ने कहा कि विभिन्न स्तरों से यह संज्ञान में आया कि अगला वेतनमान अथवा पे-मैट्रिक्स क्या है, वर्तमान में स्पष्ट नहीं है। इस पर विभाग से स्थिति स्पष्ट हो जाने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। डीपीओ ने कहा कि 2012 में जो नियमावली थी, उसमें कई संशोधन हुए। यही नहीं, इसमें से बड़ी संख्या में विशिष्ट शिक्षक बन चुके हैं। ऐसे में पे मैट्रिक्स क्या होगा, इस पर अभी मार्गदर्शन नहीं मिला है। वेतन में एकरूपता बनी रहे, इसको लेकर पहले के आदेश को स्थगित किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।