Muzaffarpur Municipal Corporation to Hold Meeting on New Advertising Policy विज्ञापन नीति पर रायशुमारी को निगम करेगा ऑनलाइन बैठक, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur Municipal Corporation to Hold Meeting on New Advertising Policy

विज्ञापन नीति पर रायशुमारी को निगम करेगा ऑनलाइन बैठक

मुजफ्फरपुर नगर निगम अपनी नई विज्ञापन नीति पर 12 अप्रैल को रायशुमारी बैठक आयोजित करेगा। इस ऑनलाइन बैठक में शहर के सौंदर्यीकरण और विज्ञापन गतिविधियों पर चर्चा की जाएगी। नगर आयुक्त ने बताया कि बैठक गूगल...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 9 April 2025 10:40 PM
share Share
Follow Us on
विज्ञापन नीति पर रायशुमारी को निगम करेगा ऑनलाइन बैठक

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मुजफ्फरपुर नगर निगम अपनी प्रस्तावित नई विज्ञापन नीति को लेकर रायशुमारी करेगा। निगम प्रशासन ने इससे संबंधित लोगों की एक बैठक आगामी 12 अप्रैल को बुलाई है। ऑनलाइन मोड में होनेवाली इस बैठक में नगरपालिका क्षेत्र विज्ञापन नियमावली के तकनीकी पहलुओं के अलावा शहर के सौंदर्यीकरण को बढ़ावा देने, विज्ञापन गतिविधियों को बढ़ावा देने पर चर्चा की जाएगी। इसकी जानकारी नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने दी। उन्होंने बताया कि बैठक गूगल मीट प्लेटफॉर्म पर होगी। इसमें भाग लेने के लिए यातायात उप पुलिस निरीक्षक, नगर निगम के कार्यपालक अभियंता, रेलवे स्टेशन मास्टर, सभी सूचीबद्ध इंजीनियर, वास्तुविद, संरचना अभियंता, पथ प्रमंडल और विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता तथा सभी विज्ञापन एजेंसी के संचालकों को बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि निगम ने पहले से ही इसको लेकर एक प्रारूप तैयार कर रखा है। इसे लागू करने के पहले सभी संबंधित लोगों के अलावा आमलोगों से सुझाव लिये जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।