Over 300 000 kg of Food Grain Missing in Schools Action Against 25 Headmasters स्कूलों से अनाज गायब, 25 हेडमास्टर पर कार्रवाई, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsOver 300 000 kg of Food Grain Missing in Schools Action Against 25 Headmasters

स्कूलों से अनाज गायब, 25 हेडमास्टर पर कार्रवाई

मुजफ्फरपुर में स्कूलों से तीन लाख से अधिक अनाज गायब हो गया है। इस मामले में 25 हेडमास्टर के खिलाफ कार्रवाई की गई है। डीपीओ अमित कुमार ने बताया कि जांच में अनाज की कमी पाई गई। हेडमास्टर से वसूली की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 8 April 2025 10:40 PM
share Share
Follow Us on
स्कूलों से अनाज गायब, 25 हेडमास्टर पर कार्रवाई

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। स्कूलों में रखे तीन लाख से अधिक के अनाज गायब हो गए। इस मामले में 25 हेडमास्टर पर कार्रवाई की गई है। डीपीओ मध्याह्न भोजन योजना अमित कुमार ने यह कार्रवाई की है।

जिले के अलग अलग प्रखंडों के 25 स्कूल के हेडमास्टर से इस राशि की वसूली होगी। इन स्कूलों में बच्चों की संख्या के आधार पर जो अनाज दिया गया था, उसमें जांच के दौरान कमी पाई गई। किसी ने अनाज खराब होने की बात कही तो किसी ने अन्य कारणों का हवाला दिया। महीने के आठ दिन बाद ही कहीं 10 तो कहीं 15 दिन के अनाज कम पड़ गए।

डीपीओ ने कहा कि जितने अनाज कम पड़े हैं, उसकी राशि की वसूली हेडमास्टर से की जाएगी। इसके लिए संबंधित हेडमास्टर से स्पष्टीकरण मांगते हुए राशि जमा करने का आदेश दिया है। जांच में इन स्कूलों में मामला पकड़ा गया। 10-15 दिन के लिए जो अनाज दिया गया था, उसमें आठ दिन बाद ही कमी पाई गई। अलग अलग स्कूलों में राशि अलग है। डीपीओ ने कहा कि मध्याह्न भोजन को लेकर दिए गए अनाज की लगातार जांच करवाई जा रही है। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।