Young Man Murders Mother and Daughter Attempts Suicide in Nalanda सनकी युवक ने मां-बेटी को गोली मार की हत्या, खुद को भी गोली से उड़ाया, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsYoung Man Murders Mother and Daughter Attempts Suicide in Nalanda

सनकी युवक ने मां-बेटी को गोली मार की हत्या, खुद को भी गोली से उड़ाया

सनकी युवक ने मां-बेटी को गोली मार की हत्या, खुद को भी गोली से उड़ायासनकी युवक ने मां-बेटी को गोली मार की हत्या, खुद को भी गोली से उड़ायासनकी युवक ने मां-बेटी को गोली मार की हत्या, खुद को भी गोली से...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफWed, 16 April 2025 10:15 PM
share Share
Follow Us on
सनकी युवक ने मां-बेटी को गोली मार की हत्या, खुद को भी गोली से उड़ाया

सनकी युवक ने मां-बेटी को गोली मार की हत्या, खुद को भी गोली से उड़ाया सिरफिरा युवक को पुलिस ने इलाज के लिए पावापुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया फोटो : सिलाव गोली : सिलाव बाजार की सिंह कॉलोनी में बुधवार की देर शाम में घटनास्थल के पास जुटी लोगों की भीड़। सिलाव (नालंदा), निज संवाददाता। स्थानीय बाजार की सिंह कॉलोनी में बुधवार की रात सिरफिरे युवक ने घर में घुसकर मां-बेटी की गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। इसके बाद बदमाश ने खुद के सिर में भी गोली मारकर खुदकुशी का प्रयास किया। घटना के बाद बाजारवासियों के साथ ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई। एसपी भारत सोनी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए। मृतकों में योगेंद्र राम की 40 वर्षीया पत्नी पुटूस देवी व उनकी 18 साल की बेटी पूनम कुमारी शामिल थीं। वहीं घायल सिरफिरा चंडी थाना क्षेत्र के मऊ गांव निवासी राजीव कुमार का 25 वर्षीय मनीष कुमार है। वह पावापुरी मेडिकल कॉलेज में इलाजरत है। प्रारंभिक जांच में पुलिस इसे प्रेम-प्रसंग में हुई घटना बता रही है। स्थानीय लोगों की मानें तो बुधवार की देर शाम में सिरफिरे ने युवती के घर का दरवाजा खटखटाया। दरवाजा युवती की मां ने खोला। इसके बाद बिना कुछ कहे युवक ने महिला को गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर बेटी दरवाजे पर पहुंची तो बदमाश ने उसे भी गोली मार दी। इससे मां-बेटी की मौके पर मौत हो गई। इसके बाद आरोपित ने खुद के सिर में भी गोली मारकर खुदकुशी करने का प्रयास किया। लेकिन, वह गंभीर रूप से घायल है। मौके पर पहुंची पुलिस जख्मी युवक को इलाज के लिए पावापुरी मेडिकल कॉलेज ले गई है। स्थानीय लोगों की मानें तो युवती की शादी तय हो चुकी थी। 28 अप्रैल को बारात आने वाली थी। 22 अप्रैल को तिलक समारोह था। इसकी तैयारी घर में चल रही थी। गोली मारने वाला युवक आरोपित युवती के भाई का दोस्त बताया जा रहा है। परिजनों की मानें तो आरोपित सिरफिरा है। युवती का उससे प्रेम-प्रसंग नहीं था। बदमाश युवती से जबरन शादी रचाना चाहता था। शादी तय होने की खबर मिलने पर उसने वारदात को अंजाम दिया। थानाध्यक्ष इरफान खान ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। एफएसएल की टीम मौके से साक्ष्यों का नमूना एकत्र कर उन्हें जांच के लिए ले गई। डॉग स्क्वॉयड टीम भी साक्ष्य एकत्र कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।