Tribal Welfare Initiative Sewing Machines Distributed to 36 ST Women in Silly सिल्ली में आदिवासी महिलाओं के बीच सिलाई मशीन का वितरण , Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsTribal Welfare Initiative Sewing Machines Distributed to 36 ST Women in Silly

सिल्ली में आदिवासी महिलाओं के बीच सिलाई मशीन का वितरण

सिल्ली में आदिवासी कल्याण आयुक्त कार्यालय के आदेश पर 36 एसटी महिलाओं को सिलाई मशीनें दी गईं। विधायक अमित महतो और अन्य अधिकारियों ने यह मशीनें वितरित कीं, जो आदिवासियों के उत्थान के लिए विशेष योजना के...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीWed, 16 April 2025 10:14 PM
share Share
Follow Us on
सिल्ली में आदिवासी महिलाओं के बीच सिलाई मशीन का वितरण

सिल्ली, प्रतिनिधि। आदिवासी कल्याण आयुक्त कार्यालय के आदेशानुसार बुधवार को सिल्ली के जेएसएलपीएस कार्यालय के सभागार में सिल्ली के 36 एसटी महिलाओं को सिलाई मशीन दी गई। विधायक अमित महतो, जिला परिषद उपाध्यक्ष वीणा चौधरी, जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी कुमारी, प्रमुख जितेंद्र बड़ाईक, व बीडीओ अनिल कुमार ने महिलाओं को सिलाई मशीनें दी। जानकारी के मुताबिक ये मशीनें वित्तीय वर्ष 2021-2022 में विशेष केंद्रीय सहायता मद के तहत जनजातीय क्षेत्रीय योजना के अंतर्गत रांची जिला के तहत दी गई हैं। मौके पर अतिथियों ने कहा कि यह योजना आदिवासियों के उत्थान के लिए है। महिलाएं इस योजना का लाभ उठाएं। उन्होंने सिलाई को स्वरोजगार के रूप में अपनाकर अपने परिवार को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने की सलाह दी। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अनिल कुमार, बीपीएम अमिता राहिल टूटी, अखिल महतो जेएसएलपीएस के कर्मी समेत काफी संख्या में महिलाएं मौजूद थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।