Police Seizes Property of Five Accused in Shashikrishna Murder Case in Muzaffarpur अहियापुर में हत्या के पांच आरोपितों का घर कुर्क, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsPolice Seizes Property of Five Accused in Shashikrishna Murder Case in Muzaffarpur

अहियापुर में हत्या के पांच आरोपितों का घर कुर्क

मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र के भिखनपुर में पुलिस ने शशिकृष्ण हत्याकांड के फरार पांच आरोपितों के घर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की। आरोपितों ने आपसी विवाद के चलते शशिकृष्ण की हत्या की थी। इस दौरान...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 8 April 2025 07:15 PM
share Share
Follow Us on
अहियापुर में हत्या के पांच आरोपितों का घर कुर्क

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। अहियापुर थाने के भिखनपुर में सोमवार को पुलिस ने शशिकृष्ण हत्याकांड के फरार पांच आरोपितों के घर पुलिस ने कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की। घर के अंदर का सारा सामान ले गया। ग्रामीणों की मौजूदगी में पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई की और इसका वीडियो भी बनाया।

शशिकृष्ण की आपसी विवाद में गांव के 14 लोगों ने मिलकर हत्या कर दी थी। डीजे वाले रथ वाहन से शशिकृष्ण को कुचलकर मारा डाला था। पहले उसे तलवार से जख्मी किया गया, जब वह गिर गया तो उसके शरीर पर रथ चढ़ाकर रौंदा गया। घटना को लेकर उसके पिता कृष्ण कुमार ने अहियापुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। उन्होंने पुलिस को बताया था कि उसके घर के सामने थ्रेशर लगाकर गेहूं दौनी की जा रही थी। थ्रेशर से भूंसा आसैर गर्द गुबार उसके घर के अंदर जा रहा था। इसी बात को लेकर विरोध किया था, जिसको लेकर पड़ोसी से विवाद हो गया था। इसी बात के लिए अगले दिन पड़ोसी बैजू भगत और शंकर भगत आदि 14 से अधिक लोगों ने घर पर हमला कर दिया। तलवार, लाठी डंडा रॉड आदि से हुए हमले में परिवार के कई लोग जख्मी हो गए थे। उसका पुत्र शशिकृष्ण के सिर पर आरोपितों ने पहले तलवार से हमला किया, जब वह गिर गया तो आरोपित सूरज रथ वाहन लेकर आ गया। उससे आगे-पीछे करके शशिकृष्ण के शरीर को रौंद दिया गया। इस तरह पिता कृष्ण कुमार के सामने ही उसके इकलौते पुत्र की हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद सभी आरोपित फरार हो गए थे, जबकि इस हमले में कृष्ण कुमार के भाई राजू भगत और संजू देवी गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया था। दोनों का इलाज एसकेएमसीएच में कराया गया था। इस कांड के 14 नामजद आरोपितों में बैजू भगत, नीलम देवी, शिवम कुमार, संतोष कुमार और चंदन कुमार फरार चल रहे हैं। सभी फरार आरोपितों के नाम पर बीते माह इश्तेहार जारी किया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।