गैरसैंण नगर में प्रर्दशन और चक्का जाम 27 को
गैरसैंण में 27 अप्रैल को रामलीला मैदान में जनसभा, प्रदर्शन और सांकेतिक चक्का जाम का आयोजन किया जाएगा। मुख्य समस्याओं में रामगंगा नदी पर झील निर्माण, पिंडर नदी का पानी पहुंचाना, मल्टीलेवल टैक्सी स्टेंड...

ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में लंबित विभिन्न समस्याओं पर सरकार का ध्यान केंद्रित करने के लिए आगामी 27 अप्रैल को रामलीला मैदान में जनसभा, प्रर्दशन एवं सांकेतिक चक्का जाम किया जाएगा। यह जानकारी गैरसैंण नपं अध्यक्ष मोहन भंडारी ने दी। बताया कि रामगंगा नदी पर झील निर्माण, पिंडर नदी का पानी गैरसैंण पहुंचाने, नगर में मल्टीलेवल टैक्सी स्टेंड बनाने, नगर में पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने, पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र रावत द्वारा ग्रीष्मकालीन राजधानी के विकास के लिए 10 वर्ष में पच्चीस हजार करोड़ की राशि व्यय करने, गैरसैंण में जिला स्तरीय स्वास्थ्य सुविधा बहाल करने तथा सड़क का चौडीकरण आदि घोषणाओं को पूरा करने के लिए सरकार का ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रोटेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। नपंअ भंडारी ने सभी लोगों ने इसमें सहयोग करने की भी अपील की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।