Protest Rally Against Waqf Bill in Muzaffarpur Community Leaders Unite वक्फ बिल के खिलाफ रैली में उमड़ी भीड़, सौंपा ज्ञापन, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsProtest Rally Against Waqf Bill in Muzaffarpur Community Leaders Unite

वक्फ बिल के खिलाफ रैली में उमड़ी भीड़, सौंपा ज्ञापन

मुजफ्फरपुर में शनिवार को वक्फ बिल के खिलाफ विभिन्न संगठनों द्वारा रैली आयोजित की गई। रैली जेल चौक से शुरू होकर कलेक्ट्रेट पहुंची, जहां संगठनों ने डीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। इस दौरान पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 27 April 2025 01:12 AM
share Share
Follow Us on
वक्फ बिल के खिलाफ रैली में उमड़ी भीड़, सौंपा ज्ञापन

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। शहर के अलग-अलग इलाके से शनिवार को वक्फ बिल के खिलाफ अलग-अलग संगठनों के बैनर तले रैली निकाली गई। उलेमाआ, मस्जिदों के इमाम, मदरसों के शिक्षक, अलग-अलग मोहल्ला, गांव व इलाके से निकली रैली कलेक्ट्रेट में पहुंची। रैली को देखते हुए पुलिस अलर्ट मूड में रही। शहरी इलाके की दोनों डीएसपी और थानेदार शांति व्यवस्था की कमान संभाले रहे। कलेक्ट्रेट में रैली पहुंचने के बाद संगठनों ने सरकार के नाम डीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपा।

फूले आंबेडकर संघर्ष मोर्चा, इंसाफ मंच एवं विभिन्न मिल्लत कमेटी के तत्वावधान में जेल चौक से वक्फ बचाओ संविधान बचाओ संयुक्त मंच के बैनर तले मौन प्रतिवाद मार्च निकाला गया। मुख्य जुलूस संयुक्त मंच ने जेल चौक से निकला। रास्ते में कई मोहल्लों का जुलूस इसमें शामिल हो गया। जेल चौक से शुरू होकर बनारस बैंक चौक एवं सरैयागंज टावर होते मुजफ्फरपुर क्लब एवं कलेक्ट्रेट के पास जमा हुआ। यहां जीरोमाइल, माड़ीपुर, मझौलिया, पंखाटोली, सैदपुरा, अघोरिया बाजार, दामोदरपुर, माड़ीपुर, ब्रह्मपुरा, चैनपुर बंगरा, भगवानपुर, मीनापुर, सकरा, मनियारी, धीरनपट्टी, बोचहां, औराई, मोतीपुर से बड़ी संख्या में लोग आए। इस दौरान जमकर नारेबाजी हुई। इसके बाद दस सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने डीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में नायाब नाजिम मुफ्ती सनाउल होदा कासमी, मौलाना आले हसन, मुफ्ती मो. मोतिउर रहमान, मुफ्ती शमीमुल कादरी, शिया उलेमा असद यावर, मौलाना इकबाल, डॉ. महमुदुल हसन, प्रो. फारूक सिद्दीकी, प्रो. शमीम अख्तर, मो. आफताब आलम, माजिद हुसैन, सूरज सिंह, फहद आजम, मो. इश्तेयाक, मुखिया अरिफुर रहमान, शाहिद इकबाल मुन्ना आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।