सामाजिक न्याय पर परिचर्चा कार्यक्रम की तैयारी को ले बैठक
शहर के जूरन छपरा स्थित राष्ट्रीय जनता दल के जिला कार्यालय में शनिवार को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक हुई। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मो. •सज्जाद ने की।

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। शहर के जूरन छपरा स्थित राष्ट्रीय जनता दल के जिला कार्यालय में शनिवार को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक हुई। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मो. सज्जाद ने की। बैठक में पांच से 14 मई तक निर्धारित ‘सामाजिक न्याय पर परिचर्चा कार्यक्रम सह परीक्षण शिविर की तैयारी पर पर चर्चा की गई। पार्टी जिलाध्यक्ष रमेश गुप्ता ने सभी प्रखंड अध्यक्षों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर कार्यक्रम की व्यापक तैयारी करें। अधिक से अधिक संख्या में बूथ समिति, पंचायत अध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष तथा विभिन्न प्रकोष्ठों के अध्यक्षों को कार्यक्रम में शामिल कराएं। बैठक में अल्पसंख्यक प्रधान महासचिव मो•. नूर आलम, मो.• उस्मान अली, तनवीर आलम, मो.• सरताज आलम, मो.• अली, मो.• अमाजुल हक, मो.• मोइन, मो•. उस्मान अली उर्फ अरमान मंसूरी, मो.• शोएब आलम, मो.• हैदर, इस्तेयाक अहमद, जिशान अहमद, मो.• मशीउजमा शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।