Robbery in Muzaffarpur 50 Lakhs Worth of Jewelry and Cash Stolen from Village Secretary s Home मनियारी में ग्राम कचहरी सचिव के घर से 50 लाख की चोरी, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsRobbery in Muzaffarpur 50 Lakhs Worth of Jewelry and Cash Stolen from Village Secretary s Home

मनियारी में ग्राम कचहरी सचिव के घर से 50 लाख की चोरी

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मनियारी थाने के पकाही गांव में ग्राम कचहरी सचिव मुन्नी देवी

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 10 April 2025 12:48 AM
share Share
Follow Us on
मनियारी में ग्राम कचहरी सचिव के घर से 50 लाख की चोरी

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मनियारी थाने के पकाही गांव में ग्राम कचहरी सचिव मुन्नी देवी के घर से बदमाशों ने 50 लाख रुपये के गहने व नकद की चोरी कर ली है। घर में पूरा परिवार सोया हुआ था, किसी को चोरी की भनक नहीं लगी। पीड़ित परिवार को आशंका है कि बदमाशों ने पहले सोए हुए लोगों पर बेहोशी वाला स्प्रे छिड़का, फिर कमरे को बाहर से लॉक कर वारदात को अंजाम दिया। मामले को लेकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मनियारी थाना में केस दर्ज कराया गया है। थानेदार देवव्रत कुमार मौके पर डॉग स्क्वायड व एफएसएल की टीम के साथ पहुंचकर छानबीन की।

मुन्नी देवी ने बताया कि सुबह चार बजे नींद खुली तो दरवाजा बाहर से बंद था। आवाज लगाने पर दूसरे लोगों ने दरवाजा खोला। सभी छह कमरों में सारा सामान फर्श पर बिखरा हुआ था। पहले तो समझ नहीं आया कि यह कैसे हुआ है, जब गहने जेवर व कैश गायब पाया तो होश उड़ गए। इसके बाद डायल 112 को कॉल कर सूचना दी गई। थानेदार कुमार ने बताया कि घटना की वैज्ञानिक तरीके से जांच की जा रही है। एफएसएल की एक टीम को पटना से बुलाया गया है। एफएसएल की टीम फिंगरप्रिंट व अन्य नमूने एकत्रित कर अपने साथ ले गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।