बैंककर्मी से 1.30 लाख लूट मामले में दो अज्ञात पर केस
मुशहरी के चकअहलेदाद गांव में एक बंधन बैंक के कर्मी से 1.30 लाख रुपये की लूट हुई। दो बाइक सवार बदमाशों ने हथियार के बल पर बैग लूट लिया। कर्मी ऋण की वसूली कर बैंक में पैसे जमा करने जा रहा था। पुलिस ने...

मुशहरी। थाना क्षेत्र के चकअहलेदाद गांव में बीते शुक्रवार की दोपहर बंधन बैंक के कर्मी सनोज कुमार से 1.30 लाख लूट मामले में शनिवार को केस दर्ज कराया गया है। कर्मी ने पुलिस को बताया कि रेलवे गुमटी के पास हथियार से लैस बाइक सवार दो बदमाशों ने बैग लूट लिया, जिसमें 1.30 लाख रुपये था। उसने बताया कि फील्ड से ऋण की वसूली कर मनियारी स्थित शाखा में जमा करने जा रहा था। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार गुप्ता ने बताया कि मनियारी थाना क्षेत्र के मदरसा, काजी इंडा और आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है। मनियारी थाने की पुलिस से भी जांच में सहयोग करने को कहा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।