RPF and Customs Seize 585 Kg of Poppy Seeds Worth 9 Lakhs from Dibrugarh-Delhi Express राजधानी एक्स. की पार्सल बोगी से नौ लाख का पोस्तादाना जब्त, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsRPF and Customs Seize 585 Kg of Poppy Seeds Worth 9 Lakhs from Dibrugarh-Delhi Express

राजधानी एक्स. की पार्सल बोगी से नौ लाख का पोस्तादाना जब्त

मुजफ्फरपुर में डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस की पार्सल बोगी से आरपीएफ और कस्टम ने 585 किलो पोस्तादाना जब्त किया, जिसकी कीमत लगभग नौ लाख रुपये है। यह पोस्तादाना खाद्य पदार्थ के नाम पर बुक किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 26 April 2025 01:22 AM
share Share
Follow Us on
राजधानी एक्स. की पार्सल बोगी से नौ लाख का पोस्तादाना जब्त

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। डिब्रूगढ़-नई दिल्ली 20503 राजधानी एक्सप्रेस की पार्सल बोगी से शुक्रवार की रात आरपीएफ और कस्टम ने करीब नौ लाख रुपये का 585 किलो पोस्तादाना जब्त किया है। पोस्तादाना 65-65 किलो की नौ बोरी में रखा गया था। इसका खुदरा बाजार में नौ लाख रुपये मूल्य आंका गया है। पोस्तदाना की बोरी को कस्टम की टीम जब्त कर आगे की कार्रवाई की लिए अपने साथ ले गई है। पोस्तादाना को डिब्रूगढ़ से दिल्ली के लिए खाद्य पदार्थ के नाम पर बुक किया गया था। मुखबिर खास की सूचना पर पार्सल बोगी खोलकर जांच की गई, जिसमें पोस्तादाना बरामद किया गया।

मालूम हो कि बीते सप्ताह भी आरपीएफ ने राजधानी एक्सप्रेस से पांच बोरा पोस्तदाना जब्त किया था। इसकी पुष्टि आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने की है। तलाशी अभियान में इंस्पेक्टर मनीष कुमार के अलावा सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र कुमार सिंह साथ, प्रधान आरक्षी मो. कलीम एवं आरक्षी धर्मेन्द्र कुमार तथा जितेंद्र कुमार अधीक्षक कस्टम शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।