गरहां में अधेड़ की चाकू से गोदकर हत्या
बोचहां के गरहां गांव में रविवार की रात शिवशंकर राय की चाकू से हत्या कर दी गई। उनके बेटे संजीत कुमार ने छह बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। यह हत्या...

बोचहां,हिन्दुस्तान संवाददाता गरहां थाने गरहां गांव में रविवार की देर रात करीब दो बजे आधा दर्जन बदमाशों ने शिवशंकर राय (50) की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। मामले को लेकर शिवशंकर राय के पुत्र संजीत कुमार ने चंदेश्वर राय, उसके पुत्र अनिल राय, पोता विशाल व विपिन एवं अनिल की पत्नी शिव दुलारी देवी व दो-तीन अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद विपिन कुमार एवं विशाल कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। संजीत कुमार ने पुलिस को बताया कि रात में हल्ला सुनकर नींद खुली तो बाहर आकर देखा कि पिता को आधा दर्जन लोग उठाकर सड़क पर ले गए और चाकू से हमला कर रहा है।
शोर मचाने पर गांव के लोग इकट्ठा हुए तब सभी हमलावर फरार हो गये। आनन-फानन में एसकेएमसीएच ले गए, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। थानाध्यक्ष आशीष कुमार ठाकुर ने बताया कि जमीन विवाद में दोनों पक्षों में झड़प हुई थी। आरोपित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।