Supreme Court Orders Investigation of Hospital Facilities for Road Accident Victims in Bihar दुर्घटना में घायल मरीजों के इलाज के इंतजाम की होगी पड़ताल , Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsSupreme Court Orders Investigation of Hospital Facilities for Road Accident Victims in Bihar

दुर्घटना में घायल मरीजों के इलाज के इंतजाम की होगी पड़ताल

राज्य स्वास्थ्य विभाग ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सभी जिलों के जिला अस्पतालों में सड़क दुर्घटनाओं के लिए सुविधाओं की जांच करने का निर्देश दिया है। अस्पताल प्रबंधक को रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेदारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 15 April 2025 10:31 PM
share Share
Follow Us on
दुर्घटना में घायल मरीजों के इलाज के इंतजाम की होगी पड़ताल

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता जिला अस्पतालों में सड़क दुर्घटना से निपटने के लिए साधन हैं या नहीं, इसकी पड़ताल की जाएगी। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने इस बारे में सभी जिलों को पत्र भेजा है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर यह पड़ताल की जा रही है। अस्पतालों की यह पड़ताल राष्ट्रीय गुणवत्ता के आधार पर की जाएगी। अस्पतालों की पड़ताल कर रिपोर्ट बनाने की जिम्मेदारी अस्पताल प्रबंधक को सौंपी गई है।

राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से भेजे गए पत्र में कहा गया है कि अस्पताल प्रबंधक को जांच के लिए ट्रेनिंग दी जा चुकी है। इसलिए वह खुद से अस्पताल में सुविधाओं की जांच कर रिपोर्ट तैयार करें। अस्पतालों की जांच रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को भेजनी है। इसलिए इसे जल्द पूरा कर लें। पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने अस्पतालों में सड़क दुर्घटनाओं में घायल लोगों के इलाज की पूरी व्यवस्था करने के लिए कई निर्देश दिए थे। तीन साल पहले सुप्रीम कोर्ट की एक टीम ने भी सदर अस्पताल और एसकेएमसीएच आकर ट्रामा सेंटर की जांच की थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।