Thieves Steal Gold Chain from Woman in Mahmadpur Bihar दवा दुकान में घुसकर वृद्ध महिला के गले से चेन झपटी, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsThieves Steal Gold Chain from Woman in Mahmadpur Bihar

दवा दुकान में घुसकर वृद्ध महिला के गले से चेन झपटी

महमदपुर में एक दवा दुकान में शातिरों ने महिला के गले से सोने की चेन छीन ली। महिला सुमित्रा देवी, जो प्रमुख लक्की कुमारी की सास हैं, दवा खरीदने आई थीं। बाइक पर बैठे दो युवक दुकान के सामने रुके और एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 25 April 2025 06:59 PM
share Share
Follow Us on
दवा दुकान में घुसकर वृद्ध महिला के गले से चेन झपटी

मुरौल, एक संवाददाता महमदपुर बदल गांव में शुक्रवार दोपहर करीब चार बजे गांधी चौक के पास स्थित दवा दुकान में दवा लेने के बहाने घुसे शातिरों ने महिला के गले से सोने की चेन छीन ली। महिला सुमित्रा देवी (60) प्रमुख लक्की कुमारी की सास है। प्रमुख के पति राकेश कुमार ने बताया कि मां दवा दुकान में बैठी थी, तभी बाइक सवार दो युवक मास्क लगाए हुए दुकान के सामने आकर रुके। एक युवक उतरकर दवा दुकान में घुसा और दवा के बारे में पूछने लगा। दूसरा युवक बाइक स्टार्ट कर उसपर बैठा था। दुकान में घुसे युवक ने अचानक मां के गले से सोने की चेन झपट कर महमदपुर कोठी चौक की ओर फरार हो गये। हल्ला करने पर कुछ स्थानीय लोगों ने पीछा किया, लेकिन बाइक सवार दोनों शातिर भाग गए। इधर, सकरा थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने बताया कि आवेदन मिलने पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।