Tragic Accident Biker Dies After Hitting Dog and Being Run Over by Truck ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsTragic Accident Biker Dies After Hitting Dog and Being Run Over by Truck

ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा

गायघाट, एक संवाददाता। एनएच 27 स्थित बरुआरी के ठीकापाही के पास मंगलवार को कुत्ते

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 8 April 2025 09:02 PM
share Share
Follow Us on
ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा

गायघाट, एक संवाददाता। एनएच 27 स्थित बरुआरी के ठीकापाही के पास मंगलवार को कुत्ते को ठोकर मारने के बाद बाइक सवार अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गया। इसी बीच तेज रफ्तार ट्रक ने सुपौल जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के कटैया वार्ड संख्या 5 निवासी मो. अख्तर आलम के पुत्र नसीम अख्तर (35) को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दरभंगा से मुजफ्फरपुर जाने वाली लेन में बाइक सवार ने कुत्ते को ठोकर मार दी। उसके बाद अनियंत्रित होकर वह बीच सड़क पर गिर पड़ा। इसी बीच पीछे से आ रहे ट्रक ने रौंद दिया। बेनीबाद थाने के एसआई रघुनाथ पासवान ने बताया कि युवक के पास से मिले आधार से उसकी पहचान हुई। परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।