ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा
गायघाट, एक संवाददाता। एनएच 27 स्थित बरुआरी के ठीकापाही के पास मंगलवार को कुत्ते

गायघाट, एक संवाददाता। एनएच 27 स्थित बरुआरी के ठीकापाही के पास मंगलवार को कुत्ते को ठोकर मारने के बाद बाइक सवार अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गया। इसी बीच तेज रफ्तार ट्रक ने सुपौल जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के कटैया वार्ड संख्या 5 निवासी मो. अख्तर आलम के पुत्र नसीम अख्तर (35) को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दरभंगा से मुजफ्फरपुर जाने वाली लेन में बाइक सवार ने कुत्ते को ठोकर मार दी। उसके बाद अनियंत्रित होकर वह बीच सड़क पर गिर पड़ा। इसी बीच पीछे से आ रहे ट्रक ने रौंद दिया। बेनीबाद थाने के एसआई रघुनाथ पासवान ने बताया कि युवक के पास से मिले आधार से उसकी पहचान हुई। परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।