Tragic Road Accidents in Kanty One Dead Two Injured Local Protests Erupt बेकाबू ट्रक ने पिकअप को रौंदा, चालक की मौत, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsTragic Road Accidents in Kanty One Dead Two Injured Local Protests Erupt

बेकाबू ट्रक ने पिकअप को रौंदा, चालक की मौत

कांटी में सड़क हादसे में एक पिकअप चालक की मौत हो गई और दो अन्य चालक घायल हो गए। बीते बुधवार को एक बेकाबू ट्रक ने पिकअप को टक्कर मार दी। घटना के बाद, आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दी और मुआवजे की मांग...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 2 May 2025 08:24 PM
share Share
Follow Us on
बेकाबू ट्रक ने पिकअप को रौंदा, चालक की मौत

कांटी, हिन्दुस्तान संवाददाता। अलग-अलग जगहों पर सड़क हादसे में एक पिकअप चालक की मौत हो गई, जबकि दो चालक घायल हो गए। शिवहर रोड में कांटी हाईस्कूल के समीप बीते बुधवार की देर रात बेकाबू ट्रक ने पिकअप को रौंद दिया। इसमें चालक कांटी नगर परिषद के तिवारी टोला निवासी सचिंद्र कुमार (38) मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। घटना से आक्रोशित लोगों ने बीते गुरुवार की सुबह घटनास्थल के समीप रोड पर टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया। वे लोग मुआवजे की मांग कर रहे थे। बाद में पुलिस व जनप्रतिनिधियों ने आक्रोशित लोगों को शांत कराकर जाम हटवाया।

वहीं, शुक्रवार को पहाड़पुर में एनएच 27 पर दो वाहनों की टक्कर हो गई। इसमें एक बोलेरो एनएच पर पलट गई, जिसमें दोनों गाड़ियों के चालक जख्मी हो गये। पुलिस ने दोनों गाड़ियों को हटाकर रोड खाली कराया। इधर, शुक्रवार को पूर्व मंत्री सह विधायक इसराइल मंसूरी ने सचिंद्र के परिजनों से मिलकर सांत्वना दी। साथ ही आर्थिक मदद भी की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।