युवक को ट्रेन में आया हार्ट अटैक, आरपीएफ ने सीपीआर दे बचाई जान
मुजफ्फरपुर में 40 वर्षीय सोनू कुमार को 13019 बाघ एक्सप्रेस में हार्ट अटैक आया। आरपीएफ और यात्रियों की मदद से उन्हें ट्रेन से उतारा गया और प्राथमिक चिकित्सा दी गई। बाद में उन्हें सदर अस्पताल और फिर...

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। पश्चिम बंगाल के श्रीरामपुर प्रभात नगर के सोनू कुमार (40) को ट्रेन में ही हार्ट अटैक आ गया। वह हावड़ा से काठगोदाम जा रही 13019 बाघ एक्सप्रेस की स्लीपर बोगी में यात्रा कर रहा था। जानकारी मिलने पर मुजफ्फरपुर जंक्शन पर आरपीएफ के प्रधान आरक्षी सुशील कुमार व अन्य यात्रियों की मदद से उसे उतारा और सीपीआर देकर होश में लाया।
सूचना पर पहुंचे रेलवे के डॉक्टर सालीग्राम चौधरी ने प्राथमिक उपचार के बाद यात्री को सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर से भी डॉक्टरों ने सोनू को एसकेएमसीएच भिजवाया, जहां वह आईसीयू में भर्ती है। आरपीएफ ने यात्री के मोबाइल से परिजनों को सूचना दी। परिजन भी मुजफ्फरपुर के लिए निकल चुके हैं।
आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने बताया कि सोनू पहले से बीमार थे। वह अकेले सफर कर रहे थे। समस्तीपुर के बाद तबीयत बिगड़ने पर बगल वाली सीट पर यात्रा कर रहे यात्री ने रेलवे को सूचना दी। कंट्रोल से मुजफ्फरपुर आरपीएफ को सूचना मिली और सोनू को ट्रेन से उतारा गया। वहीं, डॉक्टर शालीग्राम चौधरी ने बताया कि यात्री को हार्ट अटैक आया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।