सबमर्सिबल पंप जला, नूनफर मोहल्ले में पानी के लिए हाहाकार
मुजफ्फरपुर के वार्ड 19 के नूनफर मोहल्ले में सबमर्सिबल पंप जलने से जलापूर्ति ठप हो गई है। 200 से अधिक परिवारों को पानी के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। संबंधित ठेकेदार से संपर्क किया गया है,...

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। वार्ड 19 के नूनफर मोहल्ले में लगा सबमर्सिबल पंप जलने से गुरुवार सुबह से जलापूर्ति ठप हो गई। इससे इलाके में पानी के लिए हाहाकार मचा है। मोहल्ले में रह रहे 200 से अधिक परिवार पानी के लिए दिन भर भटकते रहे।
स्थानीय बंधु कुमार ने बताया कि बुधवार रात सबमर्सिबल पंप जल गया। इससे पानी की आपूर्ति ठप हो गई। इस कारण रोजमर्रा की जरूरतों के लिए किसी तरह पानी का जुगाड़ करना पर रहा है। वार्ड पार्षद पूनम देवी के मुताबिक करीब तीन साल पहले नल जल योजना के तहत लगे सबमर्सिबल की मरम्मत को लेकर संबंधित ठेकेदार से संपर्क किया गया। उन्होंने दो-तीन दिन का समय मांगा है। प्रावधान के तहत ठेकेदार को ही मरम्मत या मेंटेनेंस का काम करना है। पानी की किल्लत के बीच लोगों की परेशानी को देखते हुए निगम से पानी का टैंकर उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया। इसके बावजूद देर शाम तक कोई टैंकर नहीं पहुंचा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।