Women Empowerment in Muzaffarpur 16 000 Aspirations Shared in Ongoing Dialogue आदर्श ग्राम बनाने को महिलाओं ने सुझाए 16 हज़ार आकांक्षाएं, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsWomen Empowerment in Muzaffarpur 16 000 Aspirations Shared in Ongoing Dialogue

आदर्श ग्राम बनाने को महिलाओं ने सुझाए 16 हज़ार आकांक्षाएं

मुजफ्फरपुर में महिला संवाद में महिलाएं अपनी समस्याएं साझा कर रही हैं। अब तक 16,000 आकांक्षाएं बताई गई हैं, जिनमें पेंशन, नल-जल और स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित शिकायतें प्रमुख हैं। 1.5 लाख से ज्यादा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 5 May 2025 05:02 AM
share Share
Follow Us on
आदर्श ग्राम बनाने को महिलाओं ने सुझाए 16 हज़ार आकांक्षाएं

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले में चल रहे महिला संवाद में महिलाएं मुखर होकर अपनी बात रख रहीं हैं। आदर्श ग्राम बनाने को लेकर महिलाओं ने अब तक करीब 16 हजार आकांक्षाएं सुझाए हैं। इसमें विभिन्न योजनाओं की उन तक पहुंच में आ रही कमी के साथ ही समाधान के उपाए भी महिलाओं ने बताए हैं। जिले में अब डेढ़ लाख से ज्यादा महिलाएं महिला संवाद में शामिल हो चुकी हैं। उन्होंने अपनी आकांक्षाओं का भी जिक्र किया है, जिसे जीविका की टीम ने कलमबद्ध किया है। सभी विभागों से जुड़ी आकांक्षाओं को डीएम के माध्यम से विभागों को भेज इनका निराकरण किया जाएगा।

पेंशन, नल-जल और स्वास्थ्य सुविधाएं की सर्वाधिक शिकायतें महिला संवाद में सबसे अधिक शिकायतें पेंशन, नल-जल और स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर है। महिलाएं अपनी समस्याएं और चुनौतियां बता रही हैं। महिलाओं ने कहा कि जो पेंशन मिल रही है, उसके लिए भी उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। हर जगह बिचौलियों की भरमार है। महिला संवाद कार्यक्रम में बुजुर्ग महिलाओं ने वृद्धापेंशन राशि में वृद्धि की मांग उठाई है, ताकि उन्हें आर्थिक सुरक्षा मिल सके। छात्राओं ने गांवों में उच्च शिक्षा की सुविधा को जोरदार ढंग से रखा, जिससे उन्हें शिक्षा प्राप्ति के लिए शहरों का रुख न करना पड़े। गृहिणियों ने स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर की मांग की, ताकि वे परिवार के साथ रहकर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकें। फोटो सतीश

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।