World Red Cross Day Celebrated in Muzaffarpur with Theme of Humanity प्रत्येक मानव को मानवतावादी होना चाहिए, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsWorld Red Cross Day Celebrated in Muzaffarpur with Theme of Humanity

प्रत्येक मानव को मानवतावादी होना चाहिए

मुजफ्फरपुर में विश्व रेडक्रॉस दिवस मनाया गया, जहां रेडक्रॉस भवन में ध्वज फहराया गया। यह कार्यक्रम रेडक्रॉस के संस्थापक हेनरी डुनान्ट के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया। इस वर्ष का थीम 'मानवता...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 8 May 2025 07:25 PM
share Share
Follow Us on
प्रत्येक मानव को मानवतावादी होना चाहिए

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर गुरुवार को रेडक्रॉस भवन में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी की जिला शाखा के अध्यक्ष अमरनाथ पांडेय और सचिव उदय शंकर प्रसाद सिंह ने रेडक्रॉस का ध्वज फहराया। प्रत्येक वर्ष यह कार्यक्रम रेडक्रॉस के जन्मदाता एवं संस्थापक हेनरी डुनान्ट के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। इस वर्ष का थीम मानवता की ओर है। वक्ताओं ने कहा कि विश्व के प्रत्येक मानव को मानवतावादी होना चाहिए, जिसके आधार पर एक दूसरे के प्रति प्रेम, दया, अहिंसा एवं पीड़ित मानवता की सेवा का भाव रखना ही मानवता को जीवित रखने का मूल मंत्र है।

इस अवसर पर रेडक्रॉस के उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, डॉ. रिजवान अहमद, डॉ. केसी सिन्हा, जितेन्द्र कुमार चौधरी, प्रशासक डॉ. राधेश्याम पांडेय, प्रबंधक पुष्कर विद्यार्थी, अनिल कुमार एवं रेडक्रॉस के कर्मचारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।