साइबर ठगों से बरामद सात लाख पुलिस ने डीओ को लौटाए
नवादा साइबर थाने की पुलिस ने ठगों के पास से बरामद 07 लाख 05 हजार 850 रुपये विकास अधिकारी सुरेन्द्र कुमार को सौंप दिए। ये रुपये ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर ठगी का शिकार हुए उनके बेटे सौरव से ठगे गए थे।...

नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नवादा साइबर थाने की पुलिस ने ठगों के पास से बरामद 07 लाख 05 हजार 850 रुपये घटना के वादी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के विकास अधिकारी (डीओ) सुरेन्द्र कुमार को सौंप दिये। साइबर डीएसपी प्रिया ज्योति ने साइबर थाने में सोमवार को ये रुपये उन्हें सौंपे। ये रुपये 28 मार्च को पटना से गिरफ्तार आरोपितों के पास से बरामद किये गये थे। साइबर पुलिस की एसआईटी ने दोनों को तकनीकी सर्विलांस व मानवीय इंटेलिजेंस के आधार पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार किये गये दोनों आरोपित वैशाली जिले के थे। इनमें महनार थाना क्षेत्र के पानापुर पहेमी गांव के बबलू सिंह का बेटा निकेश कुमार व जनदाहा थाना क्षेत्र के धंधुआ गांव के दिलीप सिंह का बेटा विपुल कुमार शामिल थे। मामला एवीवा इन्वेस्टर्स इमरजिंग मार्केट इक्विटी कोर फंड नामक कम्पनी को सेबी से लिस्टेड बताकर ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर ठगी से जुड़ा है। साइबर अपराधियों ने विकास अधिकारी सुरेन्द्र कुमार के 20 वर्षीय बेटे सौरव कुमार से ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 51 लाख रुपये ठग लिये थे। मामला जुलाई-2024 का है। अपराधियों ने एक वाट्सएप ग्रुप में सौरव को एड किया और उसे ऑनलाइन ट्रेडिंग करने व आईपीओ खरीदने पर कुछ ही दिनों में कई गुणा फायदा दिलाने का झांसा दिया। 23 लाख रुपये जमा करने के बाद भी जब रुपये नहीं निकल सके और अपराधियों द्वारा और रुपयों की मांग पर उसे ठगी का शिकार हो जाने का आभास हुआ। इस मामले में विकास अधिकारी द्वारा नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर शिकायत की गयी और 07 अगस्त 2024 को नवादा साइबर थाने में मामला दर्ज कराया गया। दर्ज कांड संख्या-51/24 में धोखाधड़ी व आईटी एक्ट के तहत आरोप लगाये गये। विकास अधिकारी सुरेन्द्र कुमार नवादा नवीन नगर के रहने वाले हैं और नवादा एलआईसी में विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। साइबर पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए 10 लाख रुपये होल्ड कराये गये थे। बाद में एसआईटी मामले की तहकीकात करते अपराधियों के पास पहुंची और दो को गिरफ्तार किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।