District Supply Task Force Meeting in Nawada Focuses on Food Distribution and E-KYC Completion 30 जून तक 80 प्रतिशत ई-केवाईसी हर हाल में करा लें पूर्ण, Nawada Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsNawada NewsDistrict Supply Task Force Meeting in Nawada Focuses on Food Distribution and E-KYC Completion

30 जून तक 80 प्रतिशत ई-केवाईसी हर हाल में करा लें पूर्ण

नवादा में जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक हुई। बैठक में खाद्यान्न वितरण, राशन कार्ड निर्माण और ई-केवाईसी की समीक्षा की गई। नवादा जिले में 99.75% आधार सीडिंग...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाSun, 13 April 2025 08:50 AM
share Share
Follow Us on
30 जून तक 80 प्रतिशत ई-केवाईसी हर हाल में करा लें पूर्ण

नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय सभाकक्ष में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में खाद्यान्न वितरण, निरीक्षण, नए राशन कार्ड निर्माण, जन वितरण प्रणाली की दुकानों तथा न्यायालय वाद आदि से संबंधित विषयों की विस्तृत समीक्षा की गई। आधार सीडिंग की समीक्षा के दौरान पाया गया कि नवादा जिले में 99.75 प्रतिशत आधार सीडिंग पूर्ण हो चुकी है। जिला पदाधिकारी ने मार्केटिंग ऑफिसर एवं डीलरों को निर्देशित किया कि जिन लाभार्थियों की आधार सीडिंग शेष है, उनकी सूची तैयार कर हर हाल में यह कार्य पूर्ण करें। उन्होंने जमीनी स्तर पर जाकर अधिकतम ई-केवाईसी एवं आधार सीडिंग सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया। ई-केवाईसी के संदर्भ में बताया गया कि अब तक जिले में 76.78 प्रतिशत ई-केवाईसी पूर्ण हो चुकी है। जिलाधिकारी ने सभी एमओ को निर्देशित किया कि जिन लाभुकों की ई-केवाईसी अब तक नहीं हुई है, उनकी कारण सहित सूची तैयार करें ताकि अधिक से अधिक ई-केवाईसी कराया जा सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि 30 जून तक 80 प्रतिशत ई-केवाईसी हर हाल में पूर्ण कर लिया जाए। सभी एमओ को पंचायतवार डीलरों के साथ बैठक कर ई-केवाईसी प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। जिन डीलरों का ई-केवाईसी प्रतिशत सबसे कम है, उनके संबंध में जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी, नवादा सदर एवं रजौली को निर्देश दिया कि वे संबंधित डीलरों के साथ बैठक कर इस कार्य को शीघ्र पूर्ण कराएं। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर अखिलेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी रजौली आदित्य कुमार पीयूष, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सुनील कुमार सिन्हा, सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, एजीएम सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।