Four Arrested for Illegal Toll Collection from Commercial and Tourist Vehicles in Hisua हिसुआ में वाहनों से अवैध चुंगी वसूलते चार गिरफ्तार, Nawada Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsNawada NewsFour Arrested for Illegal Toll Collection from Commercial and Tourist Vehicles in Hisua

हिसुआ में वाहनों से अवैध चुंगी वसूलते चार गिरफ्तार

हिसुआ में व्यवसायिक और पर्यटक वाहनों से अवैध चुंगी वसूलने के आरोप में चार युवकों को गिरफ्तार किया गया है। नगर परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि लगातार शिकायतें मिल रही थीं। गिरफ्तार...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाThu, 10 April 2025 03:26 PM
share Share
Follow Us on
हिसुआ में वाहनों से अवैध चुंगी वसूलते चार गिरफ्तार

हिसुआ, संसू। हिसुआ होकर आने-जाने वाले व्यवसायिक एवं पर्यटक वाहनों से अवैध तरीके से चुंगी वसूलते चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में नगर परिषद हिसुआ के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी अतिश रंजन ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से स्टैण्ड के ठेकेदार के गुर्गों द्वारा अवैध तरीके से प्रतिबंधित वाहनों से मनमाना चुंगी वसूलने की शिकायत मिल रही थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए स्थानीय पुलिस ने चार युवकों को दबोचा लिया है। सभी के ऊपर एफआईआर दर्ज की जा रही है। गिरफ्तार लोगों कि पहचान हिसुआ थाना क्षेत्र के बढोना निवासी स्वर्गीय उदय सिंह के पुत्र विकास कुमार, छतिहर निवासी विजय सिंह के पुत्र पवन कुमार, बगोदर निवासी मनोज सिंह के पुत्र छोटू कुमार और नरहट थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी बसंत सिंह के पुत्र सुमन कुमार के रूप में हुई। हिसुआ थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार सभी युवकों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं हिसुआ के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी अतिश रंजन ने कहा कि पर्यटक और व्यवसायिक वाहनों से चुंगी वसूलने के प्रतिबंध के बावजूद लगातार वसूली की जा रही थी। इसकी लगातार शिकायत मुझे मिल रही थी। उन्होंने बताया कि खासकर पर्यटक वाहनों को रोककर मनमाना रुपये वसूला जाता था। इसके दो दिनों पूर्व भी अवैध चुंगी वसुले जाने को लेकर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी अतिश रंजन नें नगर परिषद के टैक्स दारोगा रहे मुकेश कुमार पर भी कार्रवाई करते हुए उनके वेतन भुगतान पर रोक लगाते हुए स्पस्टिकरण मांगा था। शहर के कुछ व्यवसायिक वाहन चालकों ने बताया की हमलोगों से लगातार 100 रुपये से लेकर 150 रुपये तक वसूला जाता था। जबकि राजगीर और बोधगया की ओर आने-जाने वाले पर्यटक वाहनों से मनमाना वसूली की जाती थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।