Increased Vigilance in Nawada Following Terror Attack in Pahalgam Amid Rising Tensions Between India and Pakistan भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच जिले में बढ़ी सतर्कता, Nawada Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsNawada NewsIncreased Vigilance in Nawada Following Terror Attack in Pahalgam Amid Rising Tensions Between India and Pakistan

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच जिले में बढ़ी सतर्कता

नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि।जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद हिन्दुस्तान व पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए मुख्यालय के निर्देश पर जिले में सतर्कता बढ़ा दी गयी है।

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाWed, 7 May 2025 01:54 PM
share Share
Follow Us on
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच जिले में बढ़ी सतर्कता

नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद हिन्दुस्तान व पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए मुख्यालय के निर्देश पर जिले में सतर्कता बढ़ा दी गयी है। जिले में मौजूद आंतरिक पुलिसबलों की मदद से सभी सार्वजनिक स्थलों मसलन, रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों, स्कूल- कॉलेजों, अस्पतालों, धार्मिक स्थलों पर नजर रखी जा रही है। जिला पुलिसबल द्वारा जिले में गश्त तेज कर दी गयी है। धार्मिक आयोजनों, औद्योगिक संस्थानों, सुरक्षाबलों के अधिकारियों, राजनीतिक व धार्मिक व्यक्तित्व वाले विशिष्ट व्यक्तियों की सुरक्षा के आलोक में नजर रखी जा रही है। होटलों में आने वाले विशिष्ट अतिथियों व आगंतुकों पर भी नजर रखी जा रही है।

विशिष्ट व्यक्तियों के परिभ्रमण, आवागमन पर भी विशेष सुरक्षा बरती जा रही है। धर्म विशेष संस्थाओं द्वारा आयोजित कार्यक्रमों की भी निगरानी की जा रही है। बड़े प्रतिष्ठानों, मॉल, होटलों, रेस्तरां, ऑटो स्टैंड व भीड़-भाड़ वाली जगहों की निगरानी की जा रही है और इनकी सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। पुलिस गश्त बढ़ाने के निर्देश मुख्यालय के आदेश के आलोक में जिले के सभी थानाध्यक्षों व पुलिस पदाधिकारियों को पुलिस गश्त तेज करने के निर्देश दिये गये हैं। दिवा व रात्रि गश्ती बढ़ा दी गयी है। सभी संवेदनशील जगहों पर पुलिस को 24 घंटे नजर रखने के निर्देश दिये गये हैं। सभी धार्मिक स्थलों पर नजर रखने के निर्देश दिये गये हैं। सांप्रदायिक दृष्टिकोण से संवेदनशील जगहों पर आवश्यक्तानुसार पुलिसबल प्रतिनियुक्त किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। सीमाओं पर खास चौकसी जिले से जुड़ी अंतरराज्यीय व अंतरजिला सीमाओं की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है। सभी सीमाओं पर प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों को विशेष रूप से चौकस रहने के निर्देश दिये गये हैं। संवेदनशील सीमाओं पर बने चेकपोस्टों पर आकस्मिक जांच व नियमित निगरानी रखने के निर्देश दिये गये हैं। सभी होटल, लॉज, धर्मशालाओं, मुसाफिरखानों व अन्य ठहरने की जगहों पर नियमित चेकिंग के आदेश दिये गये हैं। होटल व लॉज की विजिटिंग रजिस्टर के साथ ही किरायेदारों से संबंधित चेकिंग रजिस्टर मेनटेन करने के निर्देश दिये गये हैं। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कड़ी नजर दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए सांप्रदायिक दृष्टिकोण से भी प्रशासन व पुलिस को सतर्कता बरतने के निर्देश दिये गये हैं। इसके लिए अफवाहों व वीडियो/ऑडियो वायरल जैसी घटनाओं पर अविलंब कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कड़ी चौकसी रखने व किसी भी असामाजिक हरकत पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये हैं। अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखने के निर्देश दिये गये हैं। वर्जन मुख्यालय से प्राप्त निर्देशों के आलोक में आंतरिक संसाधनों की मदद से सतर्कता बरती जा रही है। सभी सार्वजनिक स्थलों की विशेष निगरानी की जा रही है। सीमाओं पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है। पुलिस गश्त तेज करने के निर्देश दिये गये हैं। ----------- अभिनव धीमान, एसपी, नवादा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।