Thunderstorm Tragedy in Kashi Chak 15-Year-Old Dies Four Injured ठनके से गिरी दीवार, दबकर किशोर की मौत, Nawada Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsNawada NewsThunderstorm Tragedy in Kashi Chak 15-Year-Old Dies Four Injured

ठनके से गिरी दीवार, दबकर किशोर की मौत

काशीचक के सकरगंज और बौरी गांव में ठनका गिरने से एक किशोर की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। मृतक गौरव कुमार 15 वर्षीय था, जो एक पेड़ के गिरने से मलबे में दब गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाWed, 16 April 2025 12:40 PM
share Share
Follow Us on
ठनके से गिरी दीवार, दबकर किशोर की मौत

काशीचक, एक संवाददाता प्रखंड के सकरगंज व बौरी गांव में ठनका गिरा। इसके चलते सकरगंज गांव में 15 वर्षीय एक किशोर की मौत हो गई। जबकि बौरी गांव में पेड़ व दीवार से दबकर चार लोग जख्मी हो गए। मृतक की पहचान सकरगंज गांव निवासी महेंद्र यादव के 15 वर्षीय पुत्र गौरव कुमार के रुप में की गई है। घायलों में बौरी गांव के 35 वर्षीय वीरेंद्र कुमार, 42 वर्षीय श्रवण कुमार, 54 वर्षीय सुनील प्रसाद व 46 वर्षीय विजय कुमार शामिल हैं। चारों आंधी-बारिश के चलते पेड़ व दीवार के पास छिपे हुए थे। घटना सोमवार की देर शाम की है। मृतक के परिजनों ने बताया कि सोमवार को तेज आंधी के दौरान आकाशीय बिजली एक पेड़ पर गिर गई। इसके कारण पेड़ टूट कर एक घर पर गिर गया। जिससे घर की दीवार ध्वस्त हो गई और वहां पर रहा गौरव मलबे से दब गए। आनन-फानन में गौरव को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था। घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष बसंत कुमार मौके पर पहुंचे और परिजनों से घटना की जानकारी ली। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना की सूचना पाकर मुखिया प्रतिनिधि जितेन्द्र सिंह ने परिवार से मिलकर ढांढ़स बंधाया और हर संभव सरकारी सहायता दिलाने की बात कही। विधायक अरुणा देवी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सतीश सिंह, पूर्व जिप सदस्य अखिलेश सिंह, पैक्स अध्यक्ष रंजीत यादव ने भी पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना दी। गौरतलब है कि प्रखंड में तेज आंधी-बारिश व ओलावृष्टि से जबरदस्त तबाही हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।