Patna IGIMS will be like PGI Chandigarh Health Minister Mangal Pandey big announcement PGI चंडीगढ़ की तरह बनेगा पटना IGIMS, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने किया बड़ा ऐलान, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Patna IGIMS will be like PGI Chandigarh Health Minister Mangal Pandey big announcement

PGI चंडीगढ़ की तरह बनेगा पटना IGIMS, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने किया बड़ा ऐलान

  • पटना आईजीआईएमएस में पूर्वी भारत का सबसे बड़ा आंख अस्पताल के उद्घाटन के बाद 500 बेड का नए अस्पताल का भी उद्घाटन किया गया। जबकि 1200 बेड का अस्पताल का निर्माण कराया जा रहा है।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, पटना, प्रसंSat, 1 March 2025 06:47 AM
share Share
Follow Us on
PGI चंडीगढ़ की तरह बनेगा पटना IGIMS, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने किया बड़ा ऐलान

आईजीआईएमएस को एसजीपीजीआई लखनऊ और पीजीआई चंडीगढ़ के तर्ज पर विकसित किया जाएगा। संस्थान में पूर्वी भारत का सबसे बड़ा आंख अस्पताल के उद्घाटन के बाद 500 बेड का नए अस्पताल का भी उद्घाटन किया गया। जबकि 1200 बेड का अस्पताल का निर्माण कराया जा रहा है। यह बातें शुक्रवार को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने आइजीआइएमएस के 42वां स्थापना दिवस के समापन कार्यक्रम में कहीं। उन्होंने कहा कि सरकार इस योजना पर का कर रही है कि राज्य के किसी भी व्यक्ति को इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़े।

कार्यक्रम का उद्घाटन संयुक्त रूप से स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, अस्पताल निदेशक डॉ.बिंदे कुमार, उप निदेशक व आरआइओ के चीफ डॉ.विभूति प्रसन्न सिन्हा, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ.मनीष मंडल, व प्रजनन औषधि विभाग की अध्यक्ष डॉॅ.कल्पना सिंह ने किया। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 42वें स्थापना दिवस समारोह का हिस्सा बनने पर मेरे लिए सम्मान की बात है। इस दौरान गुगलिस पत्रिका का अनावरण किया गया। इस पत्रिका के अध्यक्ष प्रो.पीके दूबे और सचिव डॉ.विनीत ठाकुर हैं।

वहीं मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ मनीष मंडल ने कहा कि आने वाले समय में हम देश के बड़े संस्थानों से इलाज व पढ़ाई के मायने में आगे होंगे। समापन कार्यक्रम के दौरान खेल प्रतियोगिता और स्वास्थ्य प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें कॉलेज के सभी छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। समापन कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस दौरान फैशन शो, डांस, पश्चिमी गीतों का प्रदर्शन किया गया। मौके पर डॉ.ओम कुमार, डॉ.निलेश मोहन समेत विभाग के सभी डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।