patna univercity student union election result General Secretary saloni raj win Maithili ahead for president पीयू छात्रसंघ चुनाव रिजल्ट: महासचिव पर सलोनी राज जीतीं, अध्यक्ष पर मैथिली आगे, मतगणना जारी, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़patna univercity student union election result General Secretary saloni raj win Maithili ahead for president

पीयू छात्रसंघ चुनाव रिजल्ट: महासचिव पर सलोनी राज जीतीं, अध्यक्ष पर मैथिली आगे, मतगणना जारी

पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में महिला उम्मीदवारों का दबदबा दिख रहा है। सलोनी राज महासचिव पद पर जीत गई हैं। उन्हें 4274 वोट मिले। वहीं अध्यक्ष समेत तीन पदों पर महिलाएं आगे चल रही हैं। अध्यक्ष पद पर मैथिली मृणाली 1400 वोटों से आगे हैं।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSat, 29 March 2025 11:45 PM
share Share
Follow Us on
पीयू छात्रसंघ चुनाव रिजल्ट: महासचिव पर सलोनी राज जीतीं, अध्यक्ष पर मैथिली आगे, मतगणना जारी

पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में महिला उम्मीदवारों का दबदबा दिख रहा है। सलोनी राज महासचिव पद पर जीत गई हैं। उन्हें 4274 वोट मिले, शुरुआत से ही वो बढ़त बनाए हुई थीं। अभी अन्य पदों के लिए वोटों की गिनती जारी है अध्यक्ष समेत तीन पदों पर महिला उम्मीदवार आगे चल रही हैं। अध्यक्ष पद पर मैथिली मृणाली 1400 वोटों से आगे हैं। संयुक्त सचिव पर अनु कुमारी 1705 वोट से आगे हैं। वहीं कोषाध्यक्ष के पद पर सौम्या श्रीवास्तव 2195 मतों से आगे चल रही हैं।

इससे पहलेआज 45.20% मतदान के साथ चुनाव संपन्न हुआ। कुल 8625 वोट पड़े, जबकि वोटों की संख्या 19059 थी। पिछले छात्र संघ चुनाव के मुकाबले 10 फीसदी कम मतदान हुआ है। बात अगर कॉलेज के क्रम में वोटिंग की करें तो सबसे ज्यादा वोटिंग पटना साइंस कॉलेज में 63.30 फीसदी और हुई है। सबसे कम कॉलेज ऑफ आर्ट एंड क्राफ्ट में 17.69 फीसदी वोट पड़े।