Angry Students Protest in Patna Engineering Colleges Over Results Over 1200 Failures इंजीनियरिंग कॉलेजों का रिजल्ट खराब होने पर छात्रों का हंगामा, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsAngry Students Protest in Patna Engineering Colleges Over Results Over 1200 Failures

इंजीनियरिंग कॉलेजों का रिजल्ट खराब होने पर छात्रों का हंगामा

पटना के इंजीनियरिंग कॉलेजों के छात्रों में आक्रोश है, क्योंकि दूसरे सेमेस्टर के रिजल्ट में 1200 से अधिक छात्र फेल हो गए हैं। छात्रों ने विश्वविद्यालय में प्रदर्शन किया और प्रमोट करने की मांग की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाMon, 7 April 2025 09:32 PM
share Share
Follow Us on
इंजीनियरिंग कॉलेजों का रिजल्ट खराब होने पर छात्रों का हंगामा

पटना, वरीय संवाददाता। राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजों के छात्रों में काफी आक्रोश है। इस बार जारी किये गए दूसरे सेमेस्टर के रिजल्ट में एक हजार से अधिक छात्र-छात्राएं फेल हो गए हैं। इसके विरोध में छात्रों ने सोमवार को जमकर हंगामा किया। सत्र 2023-27 के दूसरे सेमेस्टर में करीब 11 हजार छात्रों में से 1200 को ईयर बैक लगा है। ईयर बैक लगने से छात्र परेशान हैं। आक्रोशित छात्रों ने सोमवार को विश्वविद्यालय में पहुंच कर जमकर हंगामा किया। हंगामा कर रहे छात्र विश्वविद्यालय से प्रमोट करने की मांग कर रहे थे। छात्रों ने सुबह 10 बजे से लेकर चार बजे तक विश्वविद्यालय में प्रदर्शन किया। छात्रों के हंगामे के चलते करीब दो घंटे तक मीठापुर इलाका जाम रहा। छात्रों ने कहा कि परीक्षा में कई विद्यार्थियों को 0.01 तो कई को 0.02 प्वाइंट से फेल कर दिया गया है। इस तरह से फेल होने वाले छात्रों की बड़ी संख्या है। छात्रों ने चेतावनी दी है कि अगर विवि इस मामले में जल्द कोई निर्णय नहीं लेता है तो हंगामा जारी रहेगा। वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा कि 87 प्रतिशत छात्र पास व 13 प्रतिशत छात्रों को ईयर बैक लगा है। 87 प्रतिशत में कई को प्रमोट किया गया है। जिन छात्रों का फाइव सीजीपीएस से कम है उन्हें ही ईयर बैक लगाया गया है।

भौतिकी में कई को एक तो दो अंक मिले

छात्रों ने बताया कि दिसंबर में हुए सेकेंड सेमेस्टर परीक्षा में भौतिकी में कई छात्रों को एक, दो व पांच अंक प्राप्त हुए हैं। जबकि भैतिकी में 14 अंक का वस्तुनिष्ट प्रश्न पूछा गया था। इस मामले पर परीक्षा नियंत्रक डॉ. बिजेंद्र कुमार ने कहा कि छात्रों को अगर लग रहा है कि उत्तरपुस्तिका में कोई गड़बड़ी हुई है तो आरटीआई के तहत उत्तरपुस्तिका मांग सकते हैं।

फाइव सीजीपीएस से कम आने वाले छात्रों को लगा ईयर बैक

बिहार इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. बिजेंद्र कुमार ने कहा कि विवि में प्रमोट का नियम नहीं है। ईयर बैक लगे छात्रों का पुन: परीक्षा होगा। अगर किसी छात्र को पहले और दूसरे सेमेस्टर मिलाकर फाइव सीजीपीए प्राप्त नहीं होता है तो उनका ईयर बैक लग जाएगा। विवि नियम से बंधा हुआ है। इस बार मात्र 13 प्रतिशत छात्रों को ईयर बैक लगा है। पिछले वर्ष 22 प्रतिशत छात्रों को ईयर बैक लगा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।