पीएनबी की एटीएम से निकलने लगे 100 की जगह 500 के नोट
शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से एक युवक ने 100 रुपये निकालने पर 500 रुपये की गिनती की। घटना शनिवार की रात हुई, जब युवक ने आठ बार में कुल 20,000 रुपये निकाले। पुलिस ने तुरंत...

शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के आईजीआईएमएस स्थित पंजाब नेशनल बैंक की एटीएम से 100 की जगह 500 के नोट निकलने लगे। इससे रुपये निकाल रहा युवक हक्का बक्का रह गया। घटना शनिवार की आधी रात की है। युवक ने तुरंत घटना की सूचना शास्त्री नगर पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस ने एटीएम बूथ का शटर बंद करवा चाबी बैंक प्रबंधक को सौंप दी। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से बैंक को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। तकनीकी खराबी के कारण ज्यादा मूल्य के नोट निकलने लगे थे। खराबी ठीक करवाने के बाद बैंक अधिकारी एटीएम से निकाले गए रुपये की वापसी में जुट गए हैं।
मूल रूप से सासाराम निवासी ऋतक कुमार के परिजन का राजा बाजार स्थित आईजीआईएमएस में इलाज चल रहा है। शनिवार की आधी रात करीब 1:30 बजे वह रुपये निकालने के लिए अस्पताल परिसर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम बूथ में गया था। उसने कार्ड से एटीएम से 100 रुपये निकालने की कोशिश की तो मशीन से 500 रुपये निकले। यह देख वह अचंभित हो गया। आठ बार में एटीएम मशीन से करीब 20 हजार रुपये निकालने के बाद उसने घटना की सूचना शास्त्री नगर थानेदार को दी। गश्त कर थानेदार टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और एटीएम बूथ का शटर बंद करवा दिया। बाद में उन्होंने घटना की जानकारी पंजाब नेशनल बैंक के प्रबंधक को दी। उस वक्त यह पता नहीं चल सका कि क्या युवक के पहले भी किसी ने एटीएम से ज्यादा रुपये की निकासी की थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।