Bihar Election Officials Monitor ChatGPT Misinformation Amid AI Influence चुनाव के दौरान चैट जीपीटी और भ्रामक सूचनाओं पर नजर रखेंगे अधिकारी, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsBihar Election Officials Monitor ChatGPT Misinformation Amid AI Influence

चुनाव के दौरान चैट जीपीटी और भ्रामक सूचनाओं पर नजर रखेंगे अधिकारी

बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान अधिकारी चैट जीपीटी और भ्रामक सूचनाओं पर नजर रखेंगे। चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया पर गलत सूचनाओं से निबटने के लिए तैयारी की है। मुख्य चुनाव आयुक्त ने सभी राज्यों के नोडल...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाWed, 9 April 2025 11:18 PM
share Share
Follow Us on
चुनाव के दौरान चैट जीपीटी और भ्रामक सूचनाओं पर नजर रखेंगे अधिकारी

बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान चैट जीपीटी और भ्रामक सूचनाओं पर अधिकारी नजर रखेंगे। खासकर, चुनाव प्रक्रिया और ईवीएम को लेकर दी जाने वाली भ्रामक सूचनाओं पर तुरंत स्थिति को स्पष्ट करेंगे। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर चुनाव आयोग ने तैयारी शुरू कर दी है। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से चुनाव के दौरान सोशल मीडिया और अन्य मीडिया के माध्यम से दी जाने वाली भ्रामक सूचनाओं से निबटने के लिए पहले से ही सतर्क रहने की हिदायत दी गयी है। दूसरे राज्यों में पूर्व में हुए चुनाव के दौरान गलत खबरों को लेकर उत्पन्न हुई परिस्थितियों की जानकारी लेने को कहा गया है। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बुधवार को बिहार सहित सभी राज्यों के मीडिया और सोशल मीडिया के नोडल अधिकारी एवं जनसंपर्क अधिकारियों के एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम के दौरान दी। चुनाव आयोग द्वारा इसका आयोजन नई दिल्ली में किया गया।

जानकारी के अनुसार, चुनाव आयोग ने अधिकारियों की दक्षता बढ़ाने पर जोर दिया है। साथ ही, टीम बनाकर काम करने को कहा है। हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन देते हुए आयोग ने मीडिया के बेहतर तरीके से काम करने में सहयोग करने पर जोर दिया है। एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम में बिहार के मीडिया एवं सोशल मीडिया के नोडल अधिकारी कपिल शर्मा एवं निर्वाचन विभाग के जनसंपर्क अधिकारी रंजीत कुमार रंजन शामिल हुए। वहीं, सभी राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों के मीडिया के नोडल अधिकारी एवं एक जिला के अधिकारी शामिल हुए।

बिहार में चुनाव के पूर्व चुनाव आयोग ने निगरानी बढ़ायी : जानकारी के अनुसार, चुनाव आयोग द्वारा बिहार में चुनाव पूर्व मीडिया एवं सोशल मीडिया की निगरानी बढ़ा दी गयी है। आयोग की तैयारी मीडिया संस्थानों के साथ उनकी समस्याओं को लेकर भी चर्चा करने की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।