एनडीए सरकार में सख्ती से लागू रहेगी शराबबंदी : प्रभाकर
भाजपा के प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने कहा कि एनडीए सरकार में शराबबंदी सख्ती से लागू रहेगी। उन्होंने तेजस्वी यादव पर आरोप लगाया कि वह बिहार में शराबबंदी खत्म करना चाहते हैं। भाजपा ने राजद की राजनीति...

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने कहा है कि एनडीए सरकार में सख्ती के साथ शराबबंदी लागू रहेगी। रविवार को जारी बयान में भाजपा प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव बिहार में शराब की नदी बहाना चाहते हैं। असल में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की मंशा बिहार में शराबबंदी खत्म कर अपने शराब माफिया मित्रों को लाभ पहुंचाना है, लेकिन उनकी यह मंशा कभी पूरी नहीं होगी। बिहार में सख्ती के साथ शराबबंदी जारी रहेगी। यह राजद का इतिहास रहा है कि उसके नेताओं ने कभी भी जनहित के बारे में नहीं सोचा। सिर्फ अपने स्वार्थ और काली कमाई के लिए राजनीति की। मगर राजद की कुटिल राजनीति अब नहीं चलनेवाली। राजद नेताओं का पर्दाफाश हो चुका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।