राजद नेता को अच्छी चीज भी खटारा दिखती है : प्रभाकर
भाजपा के प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने तेजस्वी यादव के एनडीए सरकार को 20 साल की खटारा गाड़ी कहने पर कड़ा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि बिहार में जो भी नया और भव्य दिखाई दे रहा है, वह एनडीए सरकार की...

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा मुसहर-भुइयां सम्मेलन में एनडीए सरकार को 20 साल की खटारा गाड़ी कहे जाने पर प्रहार किया है। बुधवार को जारी बयान में भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि बिहार में जो कुछ नया और भव्य दिख रहा है, वह 20 साल की एनडीए सरकार की ही देन है। 2005 के पहले का कुछ है, तो वह भयावह यादें हैं, जिसे बिहार के लोग याद करना नहीं चाहते। अपने माता-पिता के नक्शे कदम पर चलकर तेजस्वी बिहार को एक बार फिर आतंक और भय की दुनिया में ले जाना चाहते हैं। पिछले 20 वर्षों में बिहार का हुआ कायाकल्प तेजस्वी को अच्छा नहीं लग रहा, इसलिए 20 साल के विकास को खटारा बता रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।