ED Interrogates Rabri Devi and Tej Pratap Yadav Political Leaders React राबड़ी-तेजप्रताप से पूछताछ एक कानूनी प्रक्रिया: अशोक, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsED Interrogates Rabri Devi and Tej Pratap Yadav Political Leaders React

राबड़ी-तेजप्रताप से पूछताछ एक कानूनी प्रक्रिया: अशोक

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और विधायक तेजप्रताप यादव से ईडी की पूछताछ पर सत्ताधारी दलों के नेताओं ने प्रतिक्रिया दी है। ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने इसे कानूनी प्रक्रिया बताया। जदयू के नीरज...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाTue, 18 March 2025 09:32 PM
share Share
Follow Us on
राबड़ी-तेजप्रताप से पूछताछ एक कानूनी प्रक्रिया: अशोक

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और विधायक तेजप्रताप यादव से ईडी की पूछताछ पर सत्ताधारी दलों के नेताओं ने तंज कसा है। केंद्रीय एजेंसियों पर आरोप लगाए जाने के सवाल पर ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि यह एक कानूनी प्रक्रिया है। एजेंसी ने पूछताछ के लिए बुलाया है तो उन्हें उसके सभी सवालों का जवाब देना होगा। मंगलवार को विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बातचीत में अशोक चौधरी ने कहा कि केंद्रीय एजेंसी या केंद्र सरकार पर आरोप लगाने से पहले उन्हें बताना चाहिए कि क्यों नहीं वे जमानत ले रहे हैं। अगर उनको लगता है कि उनके साथ गलत हो रहा है तो वे न्यायालय की शरण में जाएं। वहीं जदयू विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा कि रेल मंत्री रहते हुए लालू प्रसाद ने कई गलत काम किए। नौकरी के नाम पर जमीन लिखवाई। लालू प्रसाद इसी के लिए जाने जाएंगे कि उन्होंने अपने परिवार को भी नहीं बख्शा। अपने परिजनों को भी न्यायिक मामले में फंसाया। लालू परिवार ने अवैध तरीके से संपत्ति का सृजन किया है। करोड़ों की जमीन बनाई है तो उसका फल उन्हें भुगतना ही पड़ेगा।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को डिजिटल साइबर फ्रॉड बताते हुए नीरज ने कहा कि एनसीआरबी का डाटा अभी 2022 तक ही आया है, लेकिन वे 2025 की बात कर रहे हैं। मौजूदा सरकार पर सवाल उठाने से पहले उन्हें बताना चाहिए कि उनके माता-पिता के 15 साल के राज में ही 67 हजार से अधिक हत्याएं हुईं। 5333 पुलिसकर्मियों पर हमला हुआ। 19 सौ से अधिक पुलिस कर्मियों की मौत हुई। 321 थानों पर हमला हुआ।

केंद्रीय एजेंसी भाजपा के कार्यकर्ता : सुनील

राजद के विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह ने राबड़ी देवी और तेजप्रताप यादव से पूछताछ को सामान्य बताया। उन्होंने कहा कि जब-जब चुनाव नजदीक आता है, केंद्र सरकार की एजेंसियां सक्रिय हो जाती है। ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग भाजपा के हार्ड कार्यकर्ता के तौर पर काम कर रहे हैं, लेकिन सभी को पता है कि जांच की आड़ में क्या हो रहा है। मेरे खिलाफ भी कार्रवाई की गई। जांच में कुछ नहीं मिला, लेकिन मेरी इज्जत को तार-तार किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।