ईडी दफ्तर की बढ़ाई गई सुरक्षा, राजद समर्थकों ने नारेबाजी की
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव से पूछताछ की, जिसके लिए गांधी मैदान में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। राजद कार्यकर्ताओं ने एनडीए सरकार के खिलाफ...

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के गांधी मैदान के समीप स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव से पूछताछ को लेकर सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए। कार्यालय के मुख्य द्वार पर सशस्त्र पुलिस बल तैनात रहे। कार्यालय की ओर जाने वाली मुख्य सड़क पर भी यातायात बाधित न हो, इसलिए पुलिस बल मौजूद रहा। वहीं, ईडी कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में एकत्रित राजद कार्यकर्ताओं ने केंद्र और राज्य की एनडीए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पूछताछ के दौरान ईडी दफ्तर के सामने स्थित दादीजी मंदिर परिसर एवं मुख्य सड़क पर राजद के कई प्रमुख नेता मौजूद रहे। इनमें राजद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुलबारी सिद्दीकी, पूर्व सांसद कांति सिंह, राष्ट्रीय महासचिव बिनू यादव, विधायक विजय सम्राट, मुकेश रौशन, अनिरुद्ध यादव, विधान पार्षद विनोद जायसवाल, उर्मिला ठाकुर, अजय सिंह, सौरव कुमार, प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव, प्रदेश महासचिव नंदू यादव, बिनोद यादव, बल्ली यादव, प्रवक्ता प्रमोद सिन्हा, सारिका पासवान, आभालता, राजेश यादव, गणेश यादव सहित अन्य प्रमुख नेता मौजूद थे। उधर, प्रदेश राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने आरोप लगाया कि बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्र और राज्य की एनडीए सरकार लालू प्रसाद के परिवार को परेशान कर रही है। उनकी छवि धूमिल करने के लिए केंद्रीय एजेंसी का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।