रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में संसदीय टीम 25 से यूरोपीय देशों के दौरे पर
पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद 25 मई से 7 जून तक यूरोप के छह देशों- फ्रांस, इटली, डेनमार्क, इंग्लैंड, बेल्जियम और जर्मनी का दौरा करेंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया और कहा कि वे...

पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद भारत के संसदीय प्रतिनिधिमंडल के नेता के रूप में यूरोप के छह देश- फ्रांस, इटली, डेनमार्क, इंग्लैंड, बेल्जियम और जर्मनी के दौरे पर 25 मई से सात जून तक रहेंगे। श्री प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति अपनी कृतज्ञता ज्ञापित की है, जिसमें उन्होंने यूरोप दौरे के लिए विभिन्न दलों के संसदीय शिष्टमंडल के नेतृत्व की जिम्मेवारी उन्हें दी है। श्री प्रसाद ने कहा कि वे विभिन्न देशों में पहलगाम आतंकवाद की घटना के बाद भारत के द्वारा आतंकवादी और पाकिस्तानी सेना के ठिकानों पर की गई कार्यवाही के साथ ही साथ यह भी बताएंगे कि भारत शांति और सद्भाव में विश्वास रखता हैं।
लेकिन, आतंकवादी अगर निर्दोष नागरिकों पर हमला करेंगे तो उन्हें प्रभावी उत्तर दिया जायेगा, जो इस बार भारत ने करके दिखाया है। यह श्री नरेन्द्र मोदी जी का नया भारत है जो परमाणु ताकत के ब्लैकमेल को बर्दाश्त नहीं करता।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।