बख्तियारपुर में अप्रैल तक बन जाएगा पांच मंजिला स्कूल
बख्तियारपुर में श्रीगणेश हाईस्कूल का नया पांच मंजिला भवन अप्रैल तक तैयार होगा। इसमें 45 कक्ष, 5 लैब, 4 स्मार्ट क्लास, खेल हॉल, परीक्षा हॉल और पुस्तकालय जैसी आधुनिक सुविधाएं होंगी। डीएम ने अधिकारियों...

बख्तियारपुर में श्रीगणेश हाईस्कूल का पांच मंजिला नया भवन अप्रैल तक तैयार हो जाएगा। इसमें छात्र-छात्राओं के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी। शनिवार को डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने निर्माण कार्य का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों से कहा कि समय पर निर्माण कार्य को पूरा करें। स्कूल के भवन का निर्माण कार्य बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड की ओर से किया जा रहा है। विद्यालय के पांच मंजिला नए भवन में 45 वर्ग कक्षों में 2,250 विद्यार्थियों के पठन-पाठन, 05 लैब, 04 स्मार्ट क्लास रूम, 01 स्पोर्ट्स हॉल, 01 परीक्षा हॉल, 02 कॉमन रूम, 01 पुस्तकालय, 01 ऑडिटोरियम, लिफ्ट, शौचालय आदि की उत्कृष्ट व्यवस्था रहेगी। डीएम ने अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाने और अप्रैल तक इसे पूरा करने को कहा है। इसके भूतल पर भौतिकी, रसायन एवं जीव विज्ञान का एक-एक प्रयोगशाला, छात्रों एवं छात्राओं के लिए अलग-अलग कॉमन रूम तथा अगल-अलग शौचालय, एक क्रीड़ा कक्ष, एक पैन्ट्री, आगन्तुकों के लिए पुरुष एवं महिला शौचालय तथा लिफ्ट की सुविधा रहेगी। इसी तल पर प्राचार्य एवं उप प्राचार्य का प्रकोष्ठ रहेगा।
प्रथम तल पर गणित की प्रयोगशाला होगी : प्रथम तल पर गणित की एक प्रयोगशाला, 11 वर्ग कक्ष, छात्रों एवं छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालय, एक स्टाफ रूम तथा पुरुष एवं महिला स्टाफ शौचालय रहेगा। द्वितीय तल पर एक पुस्तकालय, 11 वर्गकक्ष, दो स्मार्ट क्लास रूम , छात्रों एवं छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालय, एक स्टाफ रूम तथा पुरुष एवं महिला स्टाफ शौचालय रहेगा। तृतीय तल पर एक कम्प्यूटर लैब, 11 वर्गकक्ष, दो स्मार्ट क्लास रूम, छात्रों एवं छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालय, एक स्टाफ रूम तथा पुरूष एवं महिला स्टाफ शौचालय रहेगा। चौथी मंजिल पर एक परीक्षा हॉल, 12 वर्गकक्ष, एक सभागार, छात्रों और छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालय, एक स्टाफ रूम तथा पुरुष एवं महिला स्टाफ शौचालय रहेगा।
मई तक तैयार हो जाएगा बख्तियारपुर में रिवरफ्रंट
डीएम ने बख्तियारपुर में बन रहे रिवर फ्रंट का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। गंगा किनारे बन रहे रिवर फ्रंट स्थानीय लोगों के लिए पर्यटन का केन्द्र होगा। सुबह शाम लोग यहां टहल सकते हैं। रिवर फ्रंट लगभग 300 मीटर लंबा है, इसमें सीढी और घाट भी बनाया जा रहा है। 2.5 किमी लंबा पाथवे भी बनाया जा रहा है। पटना शहर में बने रिवर फ्रंट की तर्ज पर ही यहां इसका निर्माण किया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि मई तक रिवर फ्रंट और पाथवे बनकर तैयार हो जाएगा। डीएम ने बख्तियारपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के नजदीक निर्माणाधीन आरओबी का निरीक्षण किया। निर्माण कार्य में तेजी लाने और मई तक इसे पूरा करने को कहा। एनएच-30 और एसएच-106 को जोड़ने वाले इस आरओबी के निर्माण से इंजीनियरिंग के छात्रों, प्राध्यापकों सहित आम जनता को आवागमन में काफी सुविधा होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।