दक्षिणी पटना की खस्ताहाल सड़कों पर नगर निगम से जवाब-तलब
पटना हाई कोर्ट ने दक्षिणी पटना की खस्ताहाल सड़कों पर सुनवाई की। कोर्ट ने नगर निगम को चार सप्ताह में जवाब देने का आदेश दिया। बताया गया कि स्मार्ट सिटी बनाने के प्रयास हो रहे हैं, लेकिन सड़कों की स्थिति...

दक्षिणी पटना की खस्ताहाल सड़कों को लेकर दायर अर्जी पर पटना हाई कोर्ट ने गुरुवार को सुनवाई की। कोर्ट ने इस मामले में पटना नगर निगम से जवाब- तलब किया है। न्यायमूर्ति आलोक कुमार सिन्हा की एकलपीठ ने अधिवक्ता मयूरी की अर्जी पर सुनवाई की। कोर्ट ने पटना नगर निगम को चार सप्ताह के भीतर जवाबी हलफनामा दायर करने का आदेश दिया। कोर्ट को बताया गया कि पटना को स्मार्ट सिटी बनाने की प्राशसनिक तैयारियां चल रही है, वहीं दक्षिणी पटना की सड़कों की हालत ग्रामीण सड़कों से भी गई गुजरी है। इस क्षेत्र में सड़क और जलनिकास जैसी बुनियादी सुविधाओं से नागरिक वंचित है। दक्षिणी पटना के वार्ड नंबर 13 की वृन्दावन कॉलोनी में सड़कों की स्थिति काफी दयनीय है। सड़कों के निर्माण के लिए वर्ष 2020 -21 में टेंडर जारी किया गया था, लेकिन सड़कों का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका। इसका खामियाजा नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कोर्ट को बताया कि नगर निगम राशि की कमी को सड़कों के निर्माण में विलंब का कारण बता रहा है। प्रावधानों के अनुसार सड़क निर्माण के लिए धन की व्यवस्था करना नगर निगम का बुनियादी कार्य है। उनका कहना था कि निगम को सड़क निर्माण को लेकर अभ्यावेदन दिया गया था। संबंधित अधिकारी ने सड़क को एक माह में निर्माण करने का निर्देश दिया था, लेकिन एक साल गुजर जाने के बाद भी कार्य शुरू नहीं हुआ। बाद में निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ,लेकिन अब तक सड़क का निर्माण पूरा नहीं हो सका।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।